'वो देखो... ड्रोन उड़ रहा है', पुलिस आसमान में देखती रही और फिर युवक को उठा ले गई थाने; पूरे जिले में अलर्ट
अयोध्या के कुमारगंज में ड्रोन की अफवाह फैलाने पर एक युवक गिरफ्तार हुआ। विकास पांडेय नामक युवक ने गांव में ड्रोन उड़ने की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच की और अफवाह फैलाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पहले भी चोरों की अफवाहों से परेशान रही है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

संवाद सूत्र, अयोध्या। ड्रोन की अफवाह से निपटने के लिए जागरूकता के साथ-साथ पुलिस अब कार्रवाई भी कर रही है। कुमारगंज पुलिस ने ड्रोन की फर्जी सूचना प्रसारित करने में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
घटना कुमारगंज के कड़बड़पुरवा अकमा की है। गांव निवासी विकास पांडेय ने गांव में सूचना फैला दी की ड्रोन उड़ रहा है। जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक गांव वालों के साथ पुलिस आकाश की ओर निहारती रही, लेकिन कोई ड्रोन मंडराता हुआ नहीं दिखा। इसके बाद पुलिस ने अफवाह फैलाने में विकास को गिरफ्तार कर लिया।
पिछले कई दिनों से कुमारगंज पुलिस चोर एवं ड्रोन की अफवाह के पीछे दौड़ रही है। दो दिन पूर्व तीन गांवों में चोर आने की सूचना पर हड़कंप मचा रहा। पुलिस चकरघिन्नी बनी रही, लेकिन छानबीन में सब अफवाह निकली। थाना प्रभारी कुमारगंज ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में लगातार गांव-गांव जाकर लोगों के साथ बैठक की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु दिखाई पड़ती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। अफवाह फैलाकर दहशत का माहौल न उत्पन्न करें। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है।
गत सोमवार को रौनाही एवं खंडासा थाना क्षेत्रों में चोर समझ कर दो युवकों की पिटाई कर दी गई। दोनों मामलों में पुलिस ने पिटाई करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है। पूराकलंदर में एक युवक की पिटाई की गई, लेकिन पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है। इस प्रकार की अफवाहों से निपटने के लिए पुलिस ने पूरे जिले में जागरूकता अभियान छेड़ रखा है।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि इस प्रकार की अफवाहों से समाज में दहशत पनपती है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह घटनास्थल पर जाकर गंभीरता से जांच करें। यदि अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया है तो कार्रवाई करें। कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु मिलती है तो उसे कब्जे में लेकर पूरी छानबीन करें। एसपी ग्रामीण ने कहाकि लोगों से अपील है कि वह अफवाहों के चक्कर में कानून का उल्लंघन न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।