CTET Exam: सीटेट परीक्षा के लिए 60 हजार में हुआ सौदा, दूसरे की जगह एग्जाम देने पहुंचा युवक... एक गलती से पकड़ा गया
सुलतानपुर में सीटीईटी परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है। वह दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी पैन कार्ड के जरिए परीक्षा दे रहा था। तकनीकी टीम ने उसे पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपित को पुलिस को सौंप दिया गया है जहां उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। युवक ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने ऐसा किया।

संवाद सूत्र, सुलतानपुर। CTET Exam | सीटीईटी (सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। सुलतानपुर में परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। गोपाल पब्लिक स्कूल, ओमनगर में दूसरे के स्थान पर मुन्ना भाई परीक्षा दे रहा था। तकनीकी टीम ने उसे फर्जी पैन कार्ड के जरिए पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपित को कोतवाली नगर पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रधानाचार्य रजनीश श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि रविवार को विद्यालय में पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक सीटीईटी का आयोजन किया जा रहा था। परीक्षार्थियाें के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए तकनीकी टीम पहुंची थी। बायोमीट्रिक जांच में टीम को एक अभ्यर्थी के पैन कार्ड पर शक हुआ, तो उससे पूछताछ शुरू की गई।
पैन कार्ड के जरिए फर्जी तरीके से परीक्षा में बैठा था
पूछताछ के दौरान पता चला कि वह इसी फर्जी कार्ड के सहारे परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश प्राप्त करने में सफल हुआ था। उसकी पहचान गाजीपुर शादियाबाद के इंद्रपुर छीड़ी निवासी गौरव कुमार सिंह पुत्र झारखंडे सिंह के रूप में की गई। वह प्रयागराज के तेलियरगंज मेंहदौरी निवासी आदित्य मिश्रा के स्थान पर परीक्षा में शामिल हुआ था।
इसे भी पढ़ें- UP Police Exam: ग्रेटर नोएडा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं मिला चेहरा
60 हजार रुपये लेकर परीक्षा में बैठा था मुन्ना भाई
उसने बताया कि वह 60 हजार रुपये लेकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ था। चूंकि उसे पैसों की सख्त जरूरत थी, इसलिए ऐसा काम किया और उसे माफ कर दिया जाए।
तहरीर के आधार पर पुलिस दर्ज करेगी मुकदमा
इस संबंध में कोतवाल नारदमुनि सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में उसके किसी सॉल्वर गिरोह से संपर्क की पुष्टि नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।