सुलतानपुर में सरेराह व्यापारी पर हमला, दुकान बंद कर लौट रहे थे, बाइक सवार पांच हमलावरों ने किया अटैक
UP Crime News | सुलतानपुर में एक व्यवसायी पर हमला हुआ। बुधवार देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे राजेश कुमार पर दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके से दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। एक व्यवसायी बुधवार देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात हमलावर ने उसके ऊपर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने मौके से बाइक पर सवार दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दुकान बंद कर घर लौट रहे थे
जयसिंहपुर कोतवाली सेमरी चौकी अंतर्गत सिसौडा गांव निवासी राजेश कुमार बुधवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर सेमरी कस्बे में स्थित अपने घर की तरफ आ रहे थे। आरोप है कि जैसे ही घर के पास पहुंचे, इसी बीच दो बाइक पर सवार 5 -6 अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने एक बाइक पर सवार दो आरोपियों को पकड़कर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची सेमरी चौकी पुलिस मौके से पकड़े गए दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है । वही गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जयसिंहपुर सीएचसी रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाश चन्द्र ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। दो आरोपियों को पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।