Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर में सरेराह व्यापारी पर हमला, दुकान बंद कर लौट रहे थे, बाइक सवार पांच हमलावरों ने किया अटैक

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 11:31 AM (IST)

    UP Crime News | सुलतानपुर में एक व्यवसायी पर हमला हुआ। बुधवार देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे राजेश कुमार पर दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके से दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पीटा। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। एक व्यवसायी बुधवार देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात हमलावर ने उसके ऊपर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने मौके से बाइक पर सवार दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

    दुकान बंद कर घर लौट रहे थे 

    जयसिंहपुर कोतवाली सेमरी चौकी अंतर्गत सिसौडा गांव निवासी राजेश कुमार बुधवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर सेमरी कस्बे में स्थित अपने घर की तरफ आ रहे थे। आरोप है कि जैसे ही घर के पास पहुंचे,  इसी बीच दो बाइक पर सवार 5 -6 अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद लोगों ने एक बाइक पर सवार दो आरोपियों को पकड़कर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची सेमरी चौकी पुलिस मौके से पकड़े गए दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है । वही गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जयसिंहपुर सीएचसी रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाश चन्द्र ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। दो आरोपियों को पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- Noida में सुरक्षा अधिकारी और गार्ड पर रॉड से हमला, कई चोटिल; बिना स्टीकर वाली गाड़ी को लेकर हुआ था विवाद