Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida में सुरक्षा अधिकारी और गार्ड पर रॉड से हमला, कई चोटिल; बिना स्टीकर वाली गाड़ी को लेकर हुआ था विवाद

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 01:59 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर वाली गाड़ी को रोकने पर विवाद हो गया। गाड़ी सवारों ने सुरक्षा अधिकारी और उसके सहायक पर रॉड से हमला कर दिया जिससे उनके सिर फट गए। सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना सोसायटी के प्रवेश द्वार पर हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर गाड़ी को रोकना हंगामा और मारपीट की वजह बन गया।

    कार सवार चार लोगों ने सुरक्षाधिकारी समेत उसके सहायक के सिर पर राड से हमला कर सिर फोड़ दिया। खुद को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर रहे लोगों पर जवाबी प्रहार किया। सिर से खून बहते सुरक्षाकर्मियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट पर आती है 9361 नंबर की कार 

    आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी के प्रवेश द्वार पर हुई मारपीट का 2 मिनट 37 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। लाल रंग की एचआर 51 बीवाइ 9361 नंबर की कार गेट पर आती है।

    बताया गया कि कार पर स्टीकर नहीं होने पर सुरक्षाकर्मी उसको रोकते हैं।  कार में सवार तीन-चार लोग उतरकर आते हैं। लंबे बाल वाला सफेद शर्ट पहले एक युवक सुरक्षाधिकारी से गाड़ी रोकने पर बहस करने लगता है। वह सुरक्षाधिकारी तेजपाल को धक्का देता है।

    हाथ में थी एक लोहे की रॉड

    सुरक्षाधिकारी आगे बढ़ता है तो वह युवक पीछे हट जाता है। लंबे बाल वाले व्यक्ति के साथ एक और युवक चेक शर्ट और पीली जींस पहने वीडियो में नजर आता है, जिसके हाथ में एक लोहे की रॉड होती है। वह, लोहे की राड से सीधे सिर पर हमला कर देता है। वहां खड़े अन्य सुरक्षाकर्मी बचाव में डंडे उठा लेते हैं।

    वहीं, रखरखाव प्रबंधन की ओर से हेल्प डेस्क पर बैठी युवती मारपीट में बीच बचाव करने और सुरक्षाकर्मियों को रोकने का प्रयास करती है। मारपीट में सुरक्षाधिकारी के सहायक सचिन राठी का सिर भी राड के हमले से फट जाता है। सचिन को 11 टांके लगे हैं। कार सवारों में शामिल एक युवक कार को पीछे बैक करता है।

    झगड़े की शुरुआत करने वाला लंबे बाल व सफेद कपड़ा पहने युवक सबसे पहले भाग खड़ा होता है। फिर बाकी कार में बैठकर भाग जाते हैं। बताया जा रहा है कि युवक किराये पर बी-86 नंबर के विला में रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- नैनीताल बैंक से 16 करोड़ की ठगी मामले में नाइजीरियन समेत 2 गिरफ्तार, गाजियाबाद के 6 बैंक खातों में कैसे गए 1.5 करोड़?

    एक दो महीने बाद आते हैं, जिससे उनको सुरक्षाकर्मी पहचानते नहीं थे। कार पर सोसायटी का स्टीकर भी नहीं था। जीतेंद्र और सचिन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मेडिकल कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।