यूपी में महिलाओं के लिए निशुल्क होगी बस यात्रा, योगी सरकार ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा
रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने यूपी की महिलाओं को फ्री यात्रा की सहूलियत दी है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 18 अगस्त की मध्य रात्रि से ही महिलाओं के लिए बसें निशुल्क हो जाएंगी। यह सुविधा 20 अगस्त की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी। इस सुविधा से वे महिलाएं भी भाइयों के पास जाकर राखी बांध सकेंगी जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

संवाद सूत्र, सुलतानपुर। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व करीब है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधती हैं। इनके बीच दूरियां न रहें, इसके लिए योगी सरकार ने मुफ्त बस उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है। शासन के निर्देश पर लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
जिले के डिपो में इस समय 137 बसें हैं। इनमें 77 निगम की व 60 अनुबंधित बस के सहारे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इस बार निगम की पांच बसें खराब होने की दशा में सरेंडर हो चुकी हैं। कुल मिलाकर 132 बसों से ही यात्रा कराई जाएगी।
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 18 अगस्त की मध्य रात्रि से ही महिलाओं के लिए बसें निशुल्क हो जाएंगी। यह सुविधा 20 अगस्त की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी। इस सुविधा से वे महिलाएं भी भाइयों के पास जाकर राखी बांध सकेंगी, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बड़ी संख्या में महिलाएं मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगी।
योगी सरकार का कदम सराहनीय
चौक की मिथिलेश, शास्त्री नगर की रेनू सिंह, घासीगंज की नीलम सिंह, रुद्रनगर की ज्योति टंडन, करौंदिया की कुसुम मिश्रा, दीपा पांडेय व गोलाघाट की बिंदू ने योगी सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान में यह पहल स्वागत योग्य है। फ्री बस यात्रा से वे महिलाएं भी भाइयों के पास पहुंच सकेंगी, जिनके पास किराये तक की दिक्कत होती है। वहीं, आवागमन भी बेहद आसान हो जाएगा।
हर स्टाप पर रुकेंगी बसें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।