जागरण संवाददाता, अमेठी। 14 अगस्त को जंपर टाइटनिंग व मरम्मतीकरण कराया जाएगा। इसके चलते 14 उप केंद्रों की के उपभोक्ताओं की बिजली करीब ढाई घंटे तक बाधित रहेगी। आपूर्ति बाधित होने के बाद पावर कारपोरेशन अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। 14 बिजली उपकेंद्रों पर करीब दो लाख उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जाती है।
गौरीगंज के सराय भागमानी स्थित 132 केवी पावर हाउस में मरम्मत कार्य कराया जाना है। इसके चलते 14 अगस्त की सुबह साढ़े पांच बजे उपभोक्ताओं की बिजली बाधित कर दी जाएगी। ढाई घंटे में मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर सुबह आठ बजे के करीब आपूर्ति बहाल करने की संभावना है। इस दौरान असुविधा से बचने के लिए उपभोक्ताओं को सुबह के समय किए जाने वाले घरेलू कार्य समय से निपटा लेने की अपील की गई है।
करीब ढाई घंटे आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत प्रेषण खंड सुलतानपुर के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र गौरीगंज पर 132 केवीए मेन बस, जंपर टाइटनिंग व मरम्मतीकरण कराया जाएगा। इसके चलते 14 अगस्त की सुबह साढ़े पांच से आठ बजे तक 33 केवीए गौरीगंज तहसील, अमेठी, एचएएल, ममता स्टील, जामो, गौरीगंज ग्रामीण, बरनाटीकर, बहोरखा, पीठीपुर, मुसाफिरखाना तहसील, बेनीपुर तहसील, हतवा, मलिक मोहम्मद जायसी हास्पिटल व कौहार के उपभोक्ताओं की करीब ढाई घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया कि यह कार्य जनहित में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।