Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Varanasi Four Lane: सावधान! अव्यवस्थाओं से घिरा है लखनऊ-वाराणसी फोरलेन, संभलकर चलाएं वाहन

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 03:37 PM (IST)

    लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर यात्रा करते समय सावधान रहें। सड़क किनारे मौरंग-बालू और गिट्टी के ढेर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद अतिक्रमण जारी है। लोहरामऊ दोमुंहा कामतागंज भदैंया लंभुआ नरहरपुर और कोथरा में सड़क किनारे दुकानें चल रही हैं। तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन पर लोहरामऊ में सड़क किनारे मौरंग- बालू व गिट्टी का व्यवसाय धड़ल्ले से किया जा रहा है।

    Hero Image
    लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर संभलकर चलाएं वाहन। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, लंभुआ (सुलतानपुर)। सावधान! अगर आप लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर यात्रा कर रहे हैं तो संभल कर वाहन चलाएं। जरा सी चूक हुई तो सड़क से सटकर लगे मौरंग-बालू व गिट्टी के ढेर में वाहन फंसने से दुर्घटना हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हाल तब है कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने का आदेश दिया है। जिम्मेदार हैं कि उन्हें यह सब नहीं दिखता। जब दुर्घटना होती है तो दो-चार दिन सख्ती रहती है, फिर सबकुछ पुराने ढर्रे पर चलता है।

    इन स्थानों पर चल रहीं दुकानें

    सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन पर लोहरामऊ, दोमुंहा, कामतागंज, भदैंया, लंभुआ, नरहरपुर, कोथरा में सड़क किनारे मौरंग- बालू व गिट्टी का व्यवसाय धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसकी ढुलाई में लगीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी परेशानी का सबब बनती हैं।

    तत्काल बंद हों दुकानें

    दुकानदार चंदन कुमार कहते हैं कि सड़क किनारे बालू-मौरंग रखने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल इस पर रोक लगाई जाए।

    दुकानदार जितेंद्र कुमार कहते हैं कि अधिकारियों की उदासीनता से ही क्षेत्र में अतिक्रमण कम नहीं हो रहा है। राजेश कुमार कहते हैं कि सड़क किनारे बालू- मौरंग रखने से सड़क दुघर्टना में वृद्धि हो रही है। रोहित शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी रात में चलने वाले बाइक चालकों को होती है। बड़े वाहनों की हवा से बालू उड़कर आंखों पड़ती है।

    चलाया जाएगा अभियान

    लंभुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम का कहना है कि फोरलेन पर कहीं भी बालू-मौरंग रखकर अतिक्रमण नहीं किया जा सकता। अभियान चलाकर फोरलेन को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- सावधान, पता नहीं चलता सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क