Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान, पता नहीं चलता सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 06:26 PM (IST)

    कस्बे से बांदा आने-जाने वाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा को देख अनायास ही लोग कह सकते हैं

    Hero Image
    सावधान, पता नहीं चलता सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क

    सावधान, पता नहीं चलता सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क

    संवाद सहयोगी, बबेरू: कस्बे से बांदा आने-जाने वाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा को देख अनायास ही लोग कह सकते हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार समस्या को जानते नहीं हैं। इनका अक्सर इस मार्ग से निकलना होता है, लेकिन देख कर अनदेखा कर देते हैं और खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने गांवों के विकास के लिए सड़कों को दुरुस्त व जहां मार्ग नहीं है वहां मार्ग बनाने का निर्देश दिया है। इससे संबंधित प्रस्ताव दिए जाने पर धनराशि भी उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से बबेरू-बांदा मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। कस्बे के रामचरण, शिवकुमार, कामता व प्रभु दयाल ने बताया कि वर्षा होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है और गहराई पता न होने के चलते दो पहिया वाहन चालक अक्सर गिर जाते हैं। जबकि बड़े वाहन गड्ढों में फंस कर खराब हो जाते हैं और जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बबेरू विधानसभा से सपा विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा कि सरकार कागजों पर तो घोषणा करती है, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं होता है। सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। अधिकारियों से कहे जाने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।