Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक भर्ती पर रोक लगने से मायूस हुए अभ्यर्थी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 06:07 AM (IST)

    काउंसिलिग के दौरान उड़ी शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां

    शिक्षक भर्ती पर रोक लगने से मायूस हुए अभ्यर्थी

    सुलतानपुर: शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने से जिले के चयनित अभ्यर्थियों को गहरा झटका लगा है। बुधवार को शहर के जीजीआइसी में काउंसिलिग कराने पहुंचे अभ्यर्थियों को दोपहर बाद वापस लौटना पड़ा। काउंसिलिग के दौरान शारीरिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में सहायक अध्यापकों के 69 हजार पदों की भर्ती में जिले को 1570 शिक्षक मिले हैं। इन अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बुधवार से तीन दिवसीय काउंसिलिग प्रक्रिया केश कुमारी जीजीआईसी में शुरू की गई थी। काउंसिलिग के लिए कुल 12 पटल बनाए गए थे। खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा शारीरिक दूरी के तहत काउंसिलिग कराए जाने का निर्देश दिया गया था। पटल प्रभारी अविनाश यादव ने बताया की दोपहर तक हर पटल पर 30 से 35 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट को जमा करा लिया गया था। दोपहर बाद आदेश आने के बाद इसे अग्रिम आदेश आने पर रोक लगा दी गई है।