Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी में 23,134 मेगावाट के पार पहुंची बिजली की मांग, विद्युत विभाग की बढ़ी टेंशन; शुरू की गई तेरहवीं यूनिट

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:05 PM (IST)

    यूपी में बिजली की मांग 23134 मेगावाट के पार पहुंचने से बिजली प्रबंधन के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। पिछले एक हफ्ते में ही मांग में 1463 मेगावाट की वृद्धि हुई है। बिजली प्रबंधन सभी बिजली परियोजनाओं से उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ ही केंद्रीय व निजी सेक्टरों से महंगे दरों पर बिजली आयात कर मांग अनुरूप बिजली आपूर्ति करने का प्रयास कर रहा है।

    Hero Image
    यूपी में बिजली की मांग 23,134 मेगावाट के पार पहुंची

    संवाद सूत्र, जागरण ओबरा (सोनभद्र)। यूपी में बढ़ती बिजली की खपत के कारण मांग में रोजाना तेजी से वृद्धि दर्ज होने से प्रबंधन के लिए बिजली आपूर्ति एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभर के सामने आयी है। पिछले एक हफ्ते में ही यूपी में बिजली की अप्रत्याशित मांग में लगभग 1463 मेगावाट की अधिकता होने से बिजली परियोजनाओं से उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर अभी से ही जोर दिया जाना शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आने वाले दिनों में इस मांग में भारी इजाफा होने की आशंका ने प्रबंधन को मुश्किलों में डाल दिया है। गर्मी के दिनों में पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग में हर साल तेजी से इजाफा देखने को मिलता है। जिसे पूरा करने के लिए बिजली प्रबंधन सभी बिजली परियोजनाओं से उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ ही केंद्रीय व निजी सेक्टरों से महंगे दरों पर बिजली आयात कर मांग अनुरूप बिजली आपूर्ति करने का पूरा प्रयास करता है।

    लेकिन पिछले कई वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो साल दर साल यूपी में बिजली की मांग पिछले साल के मुताबिक अधिक हो जाने से प्रबंधन के लिए थोड़ी मुसीबत का सबब बन जाता है। पिछले वित्तीय वर्ष में ही यूपी में बिजली की मांग पीक आवर में बढ़कर 30 हजार मेगावाट के आंकड़ें को पार कर गया 

    जिसके बाद से ही इस वर्ष पीक आवर में बिजली की मांग पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    तेरहवीं इकाई से उत्पादन शुरू होने पर मिली राहत

    पिछले शुक्रवार शाम बंद हुई ओबरा तापीय परियोजना की दो सौ मेगावाट क्षमता वाली तेरहवीं इकाई को मंगलवार सुबह उत्पादन शुरू कर लिया गया। इकाई से उत्पादन शुरू होने के बाद बिजली प्रबंधन ने राहत की सांस ली। पिछले हफ्ते में भर में यूपी में बिजली की मांग बढ़ने के दौरान ओबरा तापीय परियोजना की दो इकाईयां बंद होने से यूपी की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गयी थी।

    ऐसे में मंगलवार सुबह एक इकाई से उत्पादन शुरू होने से बिजली संकट में कुछ सुधार देखने को मिला। ब्वायलर ट्यूब लीकेज के कारण शुक्रवार देर शाम बांध हुई तेरहवीं इकाई में आयी समस्या को दूर कर मंगलवार सुबह लगभग 8:38 बजे उक्त इकाई से उत्पादन शुरू कर ग्रिड पर भेज दी गयी।

    मंगलवार शाम लगभग सात बजे ओबरा परियोजना के ताप घर की उत्पादनरत नौवीं इकाई से 119 मेगावाट, ग्यारहवीं से 72 मेगावाट, बारहवीं से 167 मेगावाट और तेरहवीं इकाई से 120 मेगावाट उत्पादन होने के साथ ही ओबरा सी परियोजना की पहली इकाई से 455 मेगावाट उत्पादन हो रहा था।

    इसे भी पढ़ें: Free Bijli: यूपी के लोगों का बिजली बिल होगा आधा! सरकार दे रही 1.8 लाख की सब्सिडी; बस ये काम करना होगा