गाजियाबाद और जम्मू कश्मीर के पते पर खोली गई फर्जी फर्म, दो व्यापारियों ने की 5.5 करोड़ की टैक्स चोरी
गाजियाबाद और जम्मू-कश्मीर के दो व्यक्तियों ने फर्जी जीएसटी पंजीकरण के आधार पर सोनभद्र में करोड़ों का कारोबार किया। उन्होंने फर्जी ई-जीएसटी बनाकर दो वर ...और पढ़ें

यह कार्रवाई मीरजापुर के उपायुक्त की तहरीर पर हुई।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। यूपी के गाजियाबाद और जम्मू काश्मीर के राजौरी निवासी दो व्यक्तियाें ने फर्जी अभिलेखों के आधार पर जीएसटी का पंजीयन प्राप्त किया। फर्जी ई-जीएसटी बनाकर करोड़ों का कारोबार किया। दोनों ने मिलकर दो वर्ष में 5.56 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी की।
राज्य कर मीरजापुर की उपायुक्त कनक तिवारी के तहरी पर पुलिस ने गुरुवार की रात फर्म आरके इंटरप्राइजेज उरमौरा मस्जिद के सामने के प्रोपराइटर गाजियाबाद के पतला देहात निवासी राहुल पुत्र बलवान और फर्म सर्वश्री मलिक ट्रेडर्स मेन रोड कम्हारी राबर्ट्सगंज के प्रोपराइटर जम्मू कश्मीर के राजाैरी जिला के रकीबान, दरहल, मलकान निवासी साकिब मलिक पुत्र मोहम्मद महफूज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राज्य कर विभाग की उपायुक्त कनक तिवारी ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि आरके इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ने फर्जी ई-जीएसटी बनाकर वर्ष 2025-26 में 15 करोड़ 10 लाख, 1607 रुपये का इनवर्ड सप्लाई प्राप्त किया। फिर व्यापार से 25 करोड़ 72 लाख 48 हजार 445 रुपये का आउटवर्ड सप्लाई किया।
इससे उसने 1.50 करोड़ रुपये की राजस्व की क्षति पहुंचाई। इसी तरह सर्वश्री मलिक ट्रेडर्स के प्रोपराइटर साकिब मलिक ने वर्ष 2024-25 में 3.41 करोड़ रुपये और वर्ष 2025-26 में 65 लाख रुपये की राजस्व को क्षति पहुंचाई। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि दोनों फर्मों के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।