Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा, आग लगने से जिंदा जला चालक; दो महिला समेत तीन झुलसे

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:42 PM (IST)

    सोनभद्र जिले के बभनी क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई। शीशटोला जंगल में भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें आग लग गई जिसमें चालक भीम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की जिंदा जलकर मौत।

    जागरण संवाददाता, बभनी (सोनभद्र)। शीशटोला के जंगल में गुरुवार की रात भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक नधिरा गांव निवासी 30 वर्षीय भीम सिंह जिंदा जल गया। वहीं, दो महिलाओं समेत तीन लोग झुलस गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा निवासी भीम सिंह छत्तीसगढ़ केनवारी से ट्रैक्टर पर भूसा लादकर अपने घर नधिरा बभनी आ रहे थे। जब वह शीश टोला जंगल में पहुंचे तभी ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

    इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली में लदे भूसे में आग लग गई। भीम सिंह ने मदद के लिए पुकारा, लेकिन आग की लपटों के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। वह जिंदा जल गया। वहीं, ट्रैक्टर पर सवार श्यामपति, गुड्डी और एक अन्य व्यक्ति दूर जा गिरे, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं।

    घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। राहगीरों ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल और सब इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

    मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने पर ट्रैक्टर में लगी बैटरी ब्लास्ट कर गई, जिससे आग लगी।

    यह भी पढ़ें- जिले में हजारों आयुष्मान कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा इलाज, दर-दर भड़कने को मजबूर मरीज