Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइडियल पब्लिक स्कूल कोटा में वज्रपात से दो छात्रों की मौत के बाद कार्रवाई तेज, आठ विद्यालयों को नोटिस

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:35 PM (IST)

    सोनभद्र में बिना मान्यता के चल रहे आठ विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है। इनमें कुछ विद्यालय केवल कक्षा 5 या 8 तक की मान्यता पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चला रहे थे। जांच में हंसवाहिनी इंटर कॉलेज जैसे कई विद्यालय शामिल हैं जहां नियमों का उल्लंघन पाया गया।

    Hero Image
    सोमवार तक स्पष्टीकरण न मिलने पर इन विद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। वज्रपात से दो छात्रों की मौत के बाद चर्चा में आए आइडियल पब्लिक स्कूल नौटोलिया कोटा पर मान्यता विहीन होने पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई तो कर दी लेकिन अब भी ऐसे तमाम विद्यालय हैं जो बगैर मान्यता के संचालित हो रहे हैं। कुछ ऐसे भी विद्यालय हैं जिनकी मान्यता कक्षा पांच तक की ही है और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने चिह्नित कर नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बगैर मान्यता वाले आठ विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। साेमवार को उचित साक्ष्य और स्पष्टीकरण न मिलने पर विभाग संबंधितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा।

    जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग से संचालित प्रधानाचार्योे की ब्लाक स्तर पर टीम बनाई गई जो विद्यालयों के मान्यता की जांच कर रही है। टीम की जांच में म्योरपुर के सांगोबांध में हंसवाहिनी इंटर कालेज मान्यता विहीन मिला। यहां कक्षा आठ तक की मान्यता है और इंटर तक की पढ़ाई हो रही है। यहीं पर हंसवाहिनी शिक्षण संस्थान संचालित मिला जिसकी महज कक्षा पांच तक की मान्यता है।

    यहां कक्षा नौ व 10 के 12 बच्चे पढ़ाई करते मिले। डीआईओएस ने बताया कि सांगोबांध में ही संचालित सुमित्रानंदन शिक्षण संस्थान की मान्यता पांच तक और विद्यालय संचालन कक्षा दस तक मिला। जगदंबा पब्लिक स्कूल की मान्यता पांच तक की है और इंटर तक विद्यालय संचालित है। जब इस विद्यालय पर टीम जांच करने के लिए पहुंची तो नौ से 12 तक में पढ़ने वाले बच्चे भागने लगे। तीन चार बच्चों को रोक कर इस मान्यता विहीन विद्यालय में पढ़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय नजदीक है इसलिए माता-पिता ने प्रवेश करा दिया है।

    जांच में पता चला कि यहां नौ से 12 तक में 60 बच्चे पढ़ते हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का पंजीकरण मान्यता प्राप्त नैपुरी देवी इंटर कालेज और राजा चंडोल इंटर कालेज म्योरपुर में मिला। इस पर इन दोनों कालेजों को भी नोटिस जारी की गई है कि उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया है।

    सोमवार तक उनसे भी जवाब मांगा गया है। डीआईओएस जयराम सिंह ने बताया कि घोरावल ब्लाक के परसौना गांव में दो विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित मिले। नगवां ब्लाक में संजीवनी पब्लिक स्कुल सुअरसोत और विवेकानंद पब्लिक स्कुल भी मान्यता विहीन संचालित मिले। सभी को नोटिस जारी की गई है।