सोनभद्र में दो सगे भाइयों की कालेज में रैगिंग, विरोध करने पर पिटाई करते हुए बनाया वीडियो
सोनभद्र के संत कीनाराम महाविद्यालय में दो सगे भाइयों के साथ रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। विरोध करने पर उनकी पिटाई की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक ज्ञात और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। प्रबंधन के स्तर पर काफी प्रयास करने के बाद भी रैगिंंग जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोनभद्र जिले में सगे भाइयों से रैगिंंग करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में अभियोग भी पंजीकृत किया है।
जिले के संत कीनाराम महाविद्यालय उरमौरा में स्नातक की पढ़ाई करने वाले दो सगे भाइयों से कुछ छात्रों ने रैगिंग की है। इस दौरान विरोध करने पर उनकी पिटाई करने और उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित भी कर दिया। दोनों छात्रों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अश्वनी सिंह और 12 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : Flood in Ganga : बलिया में गंगा खतरे के निशान से ऊपर, वर्ष 2016 का रिकार्ड तोड़ने की ओर
पुलिस के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध के पास रहने वाले राबर्ट्सगंज निवासी कचहरी के बपास वार्ड में रहकर बच्चों को पढ़ाते हैं। उन्होंने इस बाबत पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके दो बच्चे संत कीनाराम महाविद्यालय में बीए में पढ़ते हैं। बीते 31 जुलाई को दोपहर बाद करीब एक बजे इसी महाविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र महाविद्यालय के गेट के सामने अपने 12 अज्ञात साथियों के साथ दोनों भाइयों की रैगिंग कर रहा था।
इस बात की जानकारी होने के बाद जब अन्य छात्रों ने इसका विरोध किया तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की गई। इस दौरान दोनों छात्रों को जमकर पीटा भी गया और इस बीच आरोपितों ने मोबाइल से पिटाई करते हुए उनका वीडियो भी बना लिया। हालांकि थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंचे अन्य राहगीरों ने आकर आपस में बीच बचाव कर मामले को शांत कराया, लेकिन जाते वक्त आरोपितों ने धमकी दी कि यदि किसी को इसकी सूचना दी तो वीडियो वायरल कर देंगे। अगर पढ़ने आओगे तो जान से मार कर फेंक देंगे। इसी के साथ ही बच्चों का कैरियर बर्बाद करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रचलित भी कर दिया है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गुप्ता ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया कि साक्ष्यों का अवलोकन करने के साथ ही दर्ज बयानों के आधार पर विवेचना चल रही है। जल्द ही इस मामले में अन्य आरोपितों की शिनाख्त कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित छात्र कालेज जाने से डर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें निश्चिंंत रहने का भरोसा जताया है।
गंगा का जलस्तर बढ़ने से नगवा पार्क के बगल से पानी घुसने के बाद नाले से साकेत नगर के कुछ हिस्सों में पानी पहुंच गया है। सामने घाट से गंगा का पानी सड़क से होकर कालोनियों की तरफ बढ़ रहा है। जिसके कारण लोग अपना सामान घर के दूसरी मंजिल पर शिफ्ट करने में लगे हैं। रमना में भी बाढ़ से फसल डूबने लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।