Sonbhadra News: महिला की गर्दन पर सटाया चाकू, फिर आलमारी से नकदी समेत जेवर ले भागे बदमाश
सोनभद्र के कनहर सिंचाई परियोजना कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर लूटपाट की। महिला की गर्दन पर चाकू रखकर पैसे और जेवर लूटे गए। चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को भी आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन घटना संदिग्ध लग रही है। महिला आटा चक्की चलाकर अपना जीवन यापन करती है।

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र)। अमवार चौकी क्षेत्र के कनहर सिंचाई परियोजना के पुनर्वास कॉलोनी में मंगलवार की रात्रि ढाई बजे एक अज्ञात बदमाशों ने घर के पीछे के रास्ते में घर में घुस कर महिला की गर्दन पर चाकू सटाकर लूटपाट की। महिला के ससुर ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़ित होना फैजानी के ससुर एनुलहक अंसारी ने घटना के दिए तहरीर में अवगत कराया कि दो नकाबपोश काले कपड़े से पूरे चेहरे को ढक कर घर में घुस गये ।उस समय घर मे मेरी बहू और दो छोटे-छोटे बच्चे सो रहे थे। आवाज सुनकर कर बहू की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा खोल बरामदा में जैसे ही आई नकाबपोश चोरों ने उसके गर्दन पर धारदार चाकू रख शांत रहने को कह कर घर में रखे पैसे व जेवर मांगने लगे। बच्चों को गोद ने उठा लिया। चाकू से भय दिखा कर घर में आलमारी के पैसा, जेवर की जानकारी लेकर निकाल लिए।
नकाबपोश बाइक की चाभी मांगे तो पीड़ित महिला ने बताया की चाबी मेरे पास नहीं है। नहीं देने पर बाहर निकलने से पहले चोरों ने घर के बरामद में खड़ी बाइक को भी आग लगा दी और भाग गए। घटना के बाद बहु ने शोरगुल मचाया। इस दौरान जाकर बाइक में लगी आग को बुझाया गया। घटना की सूचना 112 और स्थानीय पुलिस को दी गई। बुधवार की सुबह नवागत चौकी इंचार्ज ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर पीड़ित महिला से जानकारी ली। चौकी इंचार्ज हरिकेश राम आजाद ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है।
महिला चलाती है आटा चक्की
पीड़ित महिला पुनर्वास कालोनी में आटा चक्की चलाकर जीविकोपार्जन करती है। महिला का पति गुजरात में काम करता है। ससुर एनुलहक ने बताया कि दो नकाबपोशों ने पहले बच्चों को गोद में लिया फिर बहू की गर्दन पर चाकू सटाकर लूटपाट की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।