जंगल में बकरी चराने गए युवकों को भालू ने बनाया शिकार, दो की मौत और एक घायल, गांव में दहशत का माहौल
सोनभद्र के सिंगरौली में भालू के हमले से दो लोगों की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। खनुआ जंगल में बकरी चराने गए हीरा अगरिया और गणेश बैस भालू के हमले का शिकार हुए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल शिवकुमार पटेल का इलाज चल रहा है। वन विभाग की टीम ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। सिंगरौली के सरई वन विभाग रेंज के खनुआ जंगल में मंगलवार शाम भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी। हमले ने एक युवक की हालत गंभीर है। उसे बैढ़न के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी जब वन विभाग को हुई तो मौके पर विभाग के डिप्टी रेंजर रंगलाल पनिका अपनी टीम के साथ पहुंच गए। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।
खनुआ-जमगड़ी के जंगल में खनुआ निवासी हीरा अगरिया अपने साथी शिवकुमार पटेल संग बकरी चराने गए थे। वहीं गजरा-बहरा निवासी गणेश बैस मझौली विद्यालय के पास बैठे हुए थे।
अचानक खनुआ के जंगल से एक भालू आया और गणेश बैस पर हमला कर दिया। गणेश बैस को बचाने हीरा अगरिया पहुंचे तो दोनों पर भालू ने एक साथ हमला बोल दिया। इस हमले में हीरा अगरिया और गणेश बैस की घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना को देख कई ग्रामीण पहुंचे। इसमें शिवकुमार पटेल भी घायल हो गये, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जिला मुख्यालय बैढ़न लाया गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है।
ग्रामीण इस भालू के हमले से काफी डरे-सहमे हुए हैं। वन विभाग की टीम जंगल में पहुंच सर्च अभियान शुरू कर दिया है। घटना के बाद मृतकों के घर मातम का माहौल है।
डीएफओ अखिल बंसल ने बताया कि खनुआ व जमगड़ी के जंगल में एक भालू ने हमला किया है। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। एक घायल है जिसका उपचार चल रहा है। मृतकों का पीएम कराया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि सतर्क रहे जंगल में जाने से बचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।