सोनांचल के चार मंदिरों की यात्रा होगी अब और सुगम, 13 करोड़ से बनेंगी नई सड़कें...पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सोनांचल के चार प्रमुख मंदिरों को जोड़ने वाली सड़कों का जीर्णोद्धार होने वाला है। 13 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके। बता दें कि गुप्त काशी यानी सोनांचल की सीमा से लगे चार राज्यों मध्य प्रदेश बिहार झारखंड व छत्तीसगढ़ समेत अपने प्रदेश (यूपी) के विभिन्न जनपदों से भी श्रद्धालु आते हैं।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। विश्व में काशी यानी प्राचीन बनारस, लहुरी काशी यानी गाजीपुर और गुप्त काशी यानी सोनभद्र धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना गया है। यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु महादेव के मंदिरों में दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं। महाशिवरात्रि व सावन में तो कांवड़ियों व भक्तों की रैली आता है।
गुप्त काशी यानि सोनांचल की सीमा से लगे चार राज्यों मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ समेत अपने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से श्रद्धालु भी आते हैं।
जिले में व्यवस्थाएं की जा रहीं दुरुस्त
आकांक्षी जिला होने के नाते साेनभद्र हर मामले में काफी पीछे रहा है। अब यहां बिजली-पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ सड़कें भी दुरुस्त की जानी लगी हैं। इसी कड़ी में शासन के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने धर्मार्थ योजना के तहत जिले के प्रमुख चार मंदिरों को जाने वाली सड़कों को दुरुस्त करने की कार्ययोजना बनाकर मुख्यालय को भेजा है।
इसे भी पढ़ें- Sonbhadra News: चूल्हे का बटन बंद करना भूली, माचिस जलाते ही लगी आग; झुलस कर बालिका की मौत
सड़कों को दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया
पंचमुची महोदव (राबर्ट्सगंज), गोठानी शिव मंदिर (ओबरा), अति प्राचीन बरैला महादेव मंदिर (घोरावल) और अति प्राचीन जिहरी देवी माता मंदिर (ओबरा) को जोड़ने वाली सड़कें लगभग 13 करोड़, 85 लाख 15 हजार रुपये से दुरुस्त की जाएंगी।
चार मंदिरों के लिए टू लेन सड़क का होगी सुदृढ़ीकरण
इसके तहत चार मंदिरों के लिए कुल 3.1 किमी सड़क टू लेन के साथ ही सुदृढ़ीकरण किया जाना है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी का प्रांतीय खंड ने बीड़ा उठाया है। पूरी कार्ययोजना बनाकर मीरजापुर वृत्त्त लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को भेजा गया है।
यह हैं चयनित मार्ग-
- मध्य प्रदेश सीमा के चाेपन के समीप गोठानी शिव मंदिर मार्ग
- मध्य प्रदेश सीमा के चाेपन के समीप जिहरी देवी मंदिर मार्ग
- चुर्क के समीप पंचमुखी महादेव मंदिर जाने वाली सड़क
- खलियारी मार्ग से अति प्राचीन बरैली महादेव मंदिर मार्ग
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बनाई गई योजना- अधिशासी अभियंता
सोनभद्र के अधिशासी अभियंता शैलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त काशी यानी धार्मिक नगरी साेनभद्र पर्यटन की दृष्टि से भी बेहतर मानी जाती है। श्रद्धालुओं की सुविधा के बाबत योजना बनाई गई है। स्वीकृति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।