Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री ट्रेन संचालन की उठाई मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 05:44 PM (IST)

    जासं सोनभद्र इंटरसिटी व बरेली एक्सप्रेस संचालन की मांग को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय समानता।

    Hero Image
    यात्री ट्रेन संचालन की उठाई मांग

    जासं, सोनभद्र : इंटरसिटी व बरेली एक्सप्रेस संचालन की मांग को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय समानता दल कार्यकर्ताओं ने राब‌र्ट्सगंज रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।

    समानता दल प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि उक्त दोनों ट्रेनों के संचालन को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है। बताया कि जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों के संचालन बंद होने से हजारों यात्रियों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए इन दोनो यात्री ट्रेनों का संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इन ट्रेनों के माध्यम से यहां के स्थानीय निवासी बेहतर इलाज के लिए वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ के लिए जाते थे, लेकिन पिछले काफी समय से ऐसा नहीं हो पा रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इंटरसिटी व बरेली एक्सप्रेस का संचालन नहीं शुरू किया जाता है तो हम लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसमें सुरेश कुमार मौर्या, राम बाबू सिंह, राजेश, संजय सिंह कुशवाहा, गुरु गोपाल सिंह, डा. राकेश कुमार, चंद्रभान सिंह, ताड़ केशव आदि रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें