प्रेमी के साथ भागी लड़की, साथ में ले गई पांच साल का मासूम भतीजा; फिर ऐसे पकड़ा गया पड़ोसी युवक
UP News - काफी खोजबीन के बाद किशोरी का कहीं पता नहीं मिलने पर पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही अवगत कराया कि पड़ोस के रहने वाला 21 वर्षीय युवक सूरज विश्वकर्मा मेरी पुत्री व नाती को भगाकर ले गया है। उसका फोन भी बंद बता रहा है। उसने किसी अनहोनी की भी आशंका जताई थी।

संवाद सूत्र, सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा के आदर्श नगर औड़ी से पांच वर्षीय भतीजे के साथ फरार एक किशोरी के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
आदर्श नगर औड़ी निवासी एक किशोरी अपने परिजनों के साथ घर पर रहती थी। उसने अपने एक पांच वर्षीय भतीजे से काफी लगाव था। गत 4 नवंबर को किशोरी अपने पांच वर्षीय भतीजे को लेकर घर से कहीं चली गई।
काफी खोजबीन के बाद किशोरी का कहीं पता नहीं मिलने पर पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही अवगत कराया कि पड़ोस के रहने वाला 21 वर्षीय युवक सूरज विश्वकर्मा मेरी पुत्री व नाती को भगाकर ले गया है। उसका फोन भी बंद बता रहा है। उसने किसी अनहोनी की भी आशंका जताई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अनपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने दिए गए तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा कायम कर उसकी तलाश में जुट गए। अथक प्रयास कर पुलिस ने किशोरी समेत उसके भतीजे को सकुशल बरामद किया। साथ ही मंगलवार की सुबह आरोपी को भी गिरफ्तार कर चालान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।