Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी के साथ भागी लड़की, साथ में ले गई पांच साल का मासूम भतीजा; फिर ऐसे पकड़ा गया पड़ोसी युवक

    By Mayakant DeoEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 09:38 PM (IST)

    UP News - काफी खोजबीन के बाद किशोरी का कहीं पता नहीं मिलने पर पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही अवगत कराया कि पड़ोस के रहने वाला 21 वर्षीय युवक सूरज विश्वकर्मा मेरी पुत्री व नाती को भगाकर ले गया है। उसका फोन भी बंद बता रहा है। उसने किसी अनहोनी की भी आशंका जताई थी।

    Hero Image
    भतीजे संग फरार किशोरी का प्रेमी गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा के आदर्श नगर औड़ी से पांच वर्षीय भतीजे के साथ फरार एक किशोरी के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

    आदर्श नगर औड़ी निवासी एक किशोरी अपने परिजनों के साथ घर पर रहती थी। उसने अपने एक पांच वर्षीय भतीजे से काफी लगाव था। गत 4 नवंबर को किशोरी अपने पांच वर्षीय भतीजे को लेकर घर से कहीं चली गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी खोजबीन के बाद किशोरी का कहीं पता नहीं मिलने पर पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही अवगत कराया कि पड़ोस के रहने वाला 21 वर्षीय युवक सूरज विश्वकर्मा मेरी पुत्री व नाती को भगाकर ले गया है। उसका फोन भी बंद बता रहा है। उसने किसी अनहोनी की भी आशंका जताई थी। 

    मामले को गंभीरता से लेते हुए अनपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने दिए गए तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा कायम कर उसकी तलाश में जुट गए। अथक प्रयास कर पुलिस ने किशोरी समेत उसके भतीजे को सकुशल बरामद किया। साथ ही मंगलवार की सुबह आरोपी को भी गिरफ्तार कर चालान किया।

    यह भी पढ़ें: UP News: प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाकियू नेता हसीब गिरफ्तार, पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे कोतवाली प्रभारी

    यह भी पढ़ें: यूपी में भाजपा विधायक को हुई जेल, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पाए गए दोषी, इस दिन सुनाई जाएगी सजा