Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में भाजपा विधायक को हुई जेल, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पाए गए दोषी, इस दिन सुनाई जाएगी सजा

    By Arvind TiwariEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 06:06 PM (IST)

    नाबालिग लड़की के साथ नौ वर्ष पूर्व दुष्कर्म मामले में अपर जिला जज प्रथम एहसानुल्लाह खान की अदालत ने मंगलवार को सुनवाई कर भाजपा के दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ को दोषसिद्ध पाकर न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। मामले में 15 दिसंबर को सजाई सुनाई जाएगी। दो वर्ष से अधिक की सजा होने पर विधायक की सदस्यता भी खत्म हो सकती है।

    Hero Image
    सोनभद्र कोर्ट से दुष्कर्म मामले में दोष सिद्ध होने पर गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। नाबालिग लड़की के साथ नौ वर्ष पूर्व दुष्कर्म मामले में अपर जिला जज प्रथम एहसानुल्लाह खान की अदालत ने मंगलवार को सुनवाई कर भाजपा के दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ को दोषसिद्ध पाकर न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। मामले में 15 दिसंबर को सजाई सुनाई जाएगी। दो वर्ष से अधिक की सजा होने पर विधायक की सदस्यता भी खत्म हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    चार नवंबर 2014 को रामदुलार गोंड जो तत्कालीन प्रधानपति थे, अब वर्तमान में भाजपा के दुद्धी विधायक हैं। उनके खिलाफ एक व्यक्ति ने म्योरपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि रामदुलार उसकी नाबालिग बहन के साथ पिछले एक वर्ष से लगातार धमकी देकर दुष्कर्म कर रहे थे। 

    दोनों पक्षों के बीच हुई बहस

    मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना करने के बाद चार्जशीट न्यायालय में दाखिल किया था। आठ दिसंबर को दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने बहस कर अपना पक्ष रखा था। अदालत ने 12 दिसंबर को निर्णय की तिथि नियत की थी। 

    मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दुद्धी विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जिला कारागार भेज दिया। अब अदालत की ओर से 15 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। अगर सजा दो साल से ऊपर की होगी तो विधायक की सदस्यता भी खत्म हो सकती है। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बहस की।

    यह भी पढ़ें: मेरठ में रालोद नेता के पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक से आए हमलावर- पहले पीटा फिर चला दी गोली

    यह भी पढ़ें: UP News: गार्ड की हत्या व 34 लाख की लूट में नौ लोगों को उम्रकैद, बहुचर्चित रहा है छह वर्ष पुराना मामला