Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बिजली विभाग ने शुरू की OTS योजना, मूल बकाए का जमा करना होगा 30 प्रतिशत; इस तरह कर सकते हैं आवेदन

    OTS Yojana यूपी बिजली विभाग ने बकायेदारों के लिए OTS योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उपभोक्ता मूल बकाए का 30 प्रतिशत जमा करके सरचार्ज में छूट पा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को कारपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। योजना तीन चरणों में चलेगी जिसमें पहले चरण में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी।

    By shailendra bharti Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 04 Dec 2024 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। पावर कारपोरेशन की एक मुश्त समाधान योजना के प्रति बकायेदार उपभोक्ताओं में उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है। पूरे जनपद में 2,87,355 बकायेदार हैं। बिजली बिल बकायदारों के लिए ओटीएस योजना 2024- 25 की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। यह योजना 15 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका लाभ लेने के लिए कारपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा। मूल बकाए का 30 फीसदी जमा करना होगा। बाकी बकाया में सरचार्ज में छूट मिलेगी। इसमें पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के बिजली के बिलों के मूल बकाये का 30 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा। उपभोक्ताओं को 30 सितंबर 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी।

    तीन चरण में चलेगी योजना

    यह योजना तीन चरणों में चलेगी, इसमें पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 1 किलो वाट भार तक और मूल बकाया 5000 तक एकमुश्त जमा करने पर 100 फीसदी छूट मिलेगी और 10 किस्तों में जमा करने पर विलंबित भुगतान अधिभार में 75 फीसदी छूट है। वहीं पांच हजार से अधिक बकाया पर 70 फीसदी और किस्तों में भुगतान करने पर 60 फीसदी छूट मिलेगी। योजना का प्रचार-प्रसार किया जाना है। गांवों में मुनादी भी कराई जाएगी। सभी उपकेंद्रों व बिजली कार्यालयोें में बैनर व पोस्टर लगाकर प्रचार किया जाना है।

    वैसे, विभिन्न प्राविधान के तहत ओटीएस के लिए पंजीकरण कराया जाना है। 2,87,355 बकायेदारों पर 71,646.52 लाख रुपये बकाया है। इन पर 50,344.72 लाख रुपये सरचार्ज निर्धारित है।

    ऐसे चलेगी योजना

    • 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा पहला चरण
    • 01 से 15 जनवरी तक दूसरा चरण चलेगा
    • 16 से 31 जनवरी तक चलेगा तीसरा चरण

    योजना सभी के हित की

    सोनभद्र, एसई, संजीव कुमार वैश्य ने बताया

    ओटीएस का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। धीरे-धीरे पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी। वैसे, कारपोरेशन की योजना सभी के हित में है, बस लाभ उठाने की जरूरत है।

    बिजली उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस 15 से

    वहीं मीरापुर में बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) आरंभ होने जा रही है। ओटीएस 15 दिसंबर से आरंभ होकर 31 जनवरी तक चलेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम योगेश कुमार के अनुसार पहले चरण में 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेगी।

    वहीं द्वितीय चरण में एक जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक चलेगा। इसी प्रकार तृतीय चरण में 16 जनवरी से 31 जनवरी तक ओटीएस योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रथम चरण में सबसे ज्यादा, दूसरे चरण में उससे कम और तृतीय चरण में सबसे कम लाभ है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कार्य होगा। बिजली उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द पंजीयन करा लें।

    इसे भी पढ़ें: संभल को संभालने के लिए सीएम योगी का सुरक्षाचक्र! न राहुल-न सपा नेता कर पाएं एंट्री, राकेश टिकैत को भी रोका