Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में अम‍िला धाम गए श्रद्धालुओं के जत्थे पर मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत, कई घायल

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 06:22 PM (IST)

    सोनभद्र में अमिला धाम जा रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब श्रद्धालु अमिला धाम की ओर बढ़ रहे थे जिससे भगदड़ मच गई। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

    Hero Image
    प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील की है ताकि भगदड़ से बचा जा सके।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। अमिला धाम दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं के एक जत्थे पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु अमिला धाम की ओर बढ़ रहे थे। मधुमक्खियों के इस हमले ने सभी को चौंका दिया और भगदड़ मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि‍वार को अवकाश और नवरात्र का समय होने की वजह से भक्‍तों की काफी भीड़ धाम की ओर दर्शन करने के ल‍िए जा रही थी। इसी दौरान कहीं से दोपहर के समय आक्रोश‍ित मधुमक्‍ख‍ियों के झुंड ने लोगों की भीड़ पर हमला कर द‍िया। मधुमक्‍ख‍ियों के हमले से मौके पर भगदड़ की स्‍थ‍िति‍ हो गई और ज‍िसे जहां पर भी बचने की गुंजाइश म‍ि‍ली वह खुद को बचाता नजर आया। इसकी वजह से मौके पर हड़कंप की स्‍थ‍ित‍ि काफी देर तक रही।

    मधुमक्‍ख‍ियों के हमले के दौरान बच्‍चों और अन्‍य लोगों के चीखने च‍िल्‍लाने की मार्म‍िक आवाजों से पूरा मेला क्षेत्र कराह उठा। इस दौरान एक व्‍यक्‍त‍ि ने जहां दम तोड़ द‍िया वहीं सैकड़ों लोग मधुमक्‍खि‍यों के गुस्‍से का श‍िकार होकर जख्‍मी हो गए। इस दौरान जख्‍मी लोगों के लगातार अस्‍पताल पहुंचने का क्रम शुरू हुआ तो अस्‍पताल में भी अचानक ढेर सारे मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांक‍ि जानकारी होने के बाद मौके पर ज‍िला प्रशासन के अध‍िकारी भी पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ ही प्रभाव‍ितों की मदद शुरू कराई।  

    यह लोग हुए जख्‍मी

    रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अमिला धाम दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियाें ने रविवार की दोपहर हमला बोल दिया। इससे गंभीर रूप से घायल चंदौली के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लक्षिमनपुर गांव निवासी जोधन चेरो की मौत हो गई। जबकि 33 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में मंता, राम लखन, शांति, गन्नी, ऊषा, सुमन, शुक्ला देवी, मुनिया देवी, प्रियंका, लल्लू, सुगनी, कलावती, कुसुम, शिवम और चंचल शामिल है। यह सभी लोग दर्शन से पूर्व अमिला नदी में स्नान करने गए थे।

    एक व्‍यक्‍त‍ि ने तोड़ा दम

    रविवार को लक्षिमनपुर गांव के लोग दो पिकअप पर सवार होकर अमिला धाम दर्शन करने के लिए गए थे। वहां पहुंचने पर सभी ने दर्शन से पूर्व अमिला नदी में स्नान करने का निर्णय लिया। जब वह लोग नदी के पास पहुंच कर पिकअप से उतरने लगे तो इसी दौरान वहां मौजूद मधुमक्खियाें ने उन पर हमला बोल दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। श्रद्धालु जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान गंभीर रूप से घायल जोधन चेरो की मौत हो गई। उसे रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने देखते ही जोधन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    स्‍वास्‍थ्‍य इकाई को मौके पर भेजा

    यह संयोग रहा कि जब यह घटना हुई सदर विधायक भूपेश चौबे समर्थकों के साथ अमिला धाम दर्शन करने पहुंचे थे। वहां घटना की जानकारी होने पर तत्काल उन्होंने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस के साथ ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे सभी घायलों को चतरा अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोग स्वस्थ हो गए जबकि जोधन की मौत हो गई। घटना के संबंध में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य इकाई को मौके पर भेजा गया। वन क्षेत्रों में लगातार ऐसी घटनाओं को लेकर जल्द जिम्मेदारों के साथ बैठक कर कोई ठोस रणनीति बनाई जाएगी।