Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगजेब कट्टर तो उसकी मूर्ति तोड़ने वाले भी कट्टर... स्वामी प्रसाद मौर्य ने नागपुर हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

    औरंगजेब की मूर्ति तोड़ने के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा औरंगजेब कट्टर था तो उसकी मूर्ति तोड़ने वाले उससे भी ज्यादा कट्टर हैं। उन्होंने नागपुर में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि कुछ आतंकवादी हिंदू संगठन देश में अराजकता फैला रहे हैं। उनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है। ऐसे लोग देश को तहस नहस कर रहे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 18 Mar 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    स्वामी प्रसाद मौर्य ने नागपुर हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। महाराष्ट्र और मुंबई के बाद औरंगजेब के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में भी सियासी पारा हाई हो गया है। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि औरंगजेब यदि कट्टर था तो उसकी मूर्ति तोड़ने वाले उससे ज्यादा कट्टर और खतरनाक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने नागपुर में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही उन्होने कहा, कुछ आतंकवादी हिंदू संगठन देश में अराजकता फैला रहे। उनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है। ऐसे लोग देश को तहस नहस कर रहे।

    सरकार लोगों को बरगलाने का कर रही काम

    वह मंगलवार को नगर के सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। बोले, मुद्दाें से भटकाने के लिए सरकार साजिश के तहत हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद का मुद्दा छोड़ देती है, ताकि सरकार के गलत कार्यों का पर्दाफाश न हो सके। सभी मुद्दों पर फेल सरकार बहस को दूसरी दिशा में मोड़ने में कुशल है। इसी के तहत देश में औरंगजेब का मुद्दा उछाला गया है। सरकार फिजूल मुद्दों को उछालकर जनता को बरगला रही है।

    औरंगजेब की कब्र को लेकर सुलगा नागपुर उपद्रवियों ने की आगजनी और पथराव

    बता दें मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सोमवार को खुल्दाबाद स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद नागपुर में मुस्लिम समाज से जुड़े उपद्रवियों ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर जमकर पथराव और आगजनी की। इस हिंसा में छह लोगों सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

    उपद्रवियों ने सड़क पर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। भारी संख्या में एकत्र उपद्रवी पुलिस के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर फेंक रहे थे। पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। उसने इस मामले में महाल क्षेत्र से 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है।

    इससे पहले नागपुर के महाल क्षेत्र में विहिप और बजरंग दल ने प्रदर्शन के दौरान एक प्रतीकात्मक कब्र बनाकर उसे खोदा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया। इसके बाद शाम को मुस्लिम समुदाय से जुड़े उपद्रवी सड़कों पर आ गए।

    उपद्रवियों का कहना है कि हिंदू संगठनों के प्रदर्शनकारियों द्वारा खोदी और जलाई गई प्रतीकात्मक कब्र के ऊपर हरे रंग का जो कपड़ा ओढ़ाया गया था, उस पर कुछ पवित्र कलमे लिखे हुए थे। जिसे जलाने से इस्लाम का अपमान हुआ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा है।

    इसे भी पढ़ें: फडणवीस का बड़ा बयान, 'छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ गुस्सा भड़काया, योजनाबद्ध थी नागपुर हिंसा'