Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फडणवीस का बड़ा बयान, 'छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ गुस्सा भड़काया, योजनाबद्ध थी नागपुर हिंसा'

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 18 Mar 2025 08:35 PM (IST)

    Nagpur violence औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद नागपुर में जमकर हिंसा हुई। महाल और हंसपुरी में दो गुटों में झड़प के बाद पत्थरबाजी की घटना सामने आई। हिंसा में कई लोगों के घर दुकानें और वाहन तक जल गए। अब इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये हिंसा योजनाबद्ध थी।

    Hero Image
    Nagpur violence फडणवीस ने नागपुर हिंसा पर दिया बड़ा बयान। (फोटो-जागरण)

    एएनआई, नागपुर। महाराष्ट्र का नागपुर हिंसा की आग में झुलस गया है। औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद नागपुर के महाल और हंसपुरी में दो गुटों में हिंसा हुई। हिंसा में कई लोगों के घर, दुकानें और वाहन तक जल गए। अब इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से योजनाबद्ध लग रही हिंसा

    सीएम ने कहा कि यह हिंसक घटना और दंगे पहले से ही योजनाबद्ध लग रहे हैं। सीएम ने ये भी कहा कि छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए।

    उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी

    फडणवीस ने आगे कहा पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में पुलिस के कई अधिकारी जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

    विपक्ष ने साधा निशाना

    शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि नागपुर आरएसएस मुख्यालय है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का गृहनगर भी है। ठाकरे ने कहा कि अगर नागपुर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं और मुख्यमंत्री इसे पूर्व नियोजित गतिविधि बता रहे हैं, तो गृह विभाग क्या कर रहा था। क्या यह खुफिया विफलता नहीं है?

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी पुलिस पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर यह पहले से तय था, तो यह सूचना जुटाने में पुलिस की विफलता के अलावा और कुछ नहीं है।

    सीएम ने घायल डीसीपी से बात की

    मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा में घायल डीसीपी-निकेतन कदम से बात की। अस्पताल में भर्ती कदम से फोन पर बातचीत में फडणवीस ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से स्थिति का सामना किया, उसके लिए हमें आप पर गर्व है। सरकार आपके साथ है, अच्छा काम करते रहें और आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

    हिंसा का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

    अब इस हिंसा का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में वीएचपी और बजरंग दल के प्रदर्शन के हो रहे विरोध के दौरान भड़की हिंसा दिखाई दे रही है। उपद्रवियों ने रिहायशी इलाकों में घुसकर वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पत्थरबाजी की।

    पुलिस ने बताया कि बीती रात 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में भी झड़प हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया, घरों और इलाके में एक क्लीनिक में तोड़फोड़ की। 

    दंगाईयों ने लोगों के घरों पर भी पत्थर फेंके। पीटीआई से बात करते हुए, महल में चिटनिस पार्क के पास ओल्ड हिसलोप कॉलेज क्षेत्र के कुछ निवासियों ने दावा किया कि शाम 7.30 बजे के आसपास एक भीड़ उनके इलाके में घुस आई और उनके घरों पर पत्थर फेंकने लगी और गलियों में खड़ी कई कारों में तोड़फोड़ की। चार कारों में तोड़फोड़ की गई, जिनमें से एक बुरी तरह जल गई।