सोनभद्र में ट्रक में टायर के ठीक ऊपर फंसा मिला अजगर, वनकर्मियों ने किसी तरह निकाला सुरक्षित
छत्तीसगढ़ से कानपुर जा रहे एक ट्रक में अजगर मिलने से चालक डर गया। यह घटना बभनी थाना क्षेत्र के पास हुई। चालक ने वन कर्मियों को सूचित किया जिसके बाद अजगर को सुरक्षित रूप से निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना ने वन्यजीवों के मानव बस्तियों के निकट आने की समस्या पर प्रकाश डाला है।
जागरण संवाददाता, बभनी (सोनभद्र)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से कानपुर जा रहे एक मालवाहक ट्रक की चेचिस में शुक्रवार को एक अजगर देखे जाने से चालक के होश उड़ गए। यह घटना बभनी थाना क्षेत्र के परसा टोला गांव के पास हुई। चालक हसन अली, जो चकिया के निवासी हैं, ने बताया कि जब वह ट्रक के टायर की स्थिति देखने के लिए रुका, तब उसकी नजर टायर के ऊपर गई और उसने वहां अजगर को देखा।
इस दृश्य ने उसे पहले तो भयभीत कर दिया, लेकिन उसने साहस जुटाकर ट्रक को बभनी रेंज ऑफिस तक पहुंचाया। वहां उसने वन कर्मियों को सूचित किया कि ट्रक में एक अजगर है। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। डिप्टी रेंजर अविनाश चंद्र ने बताया कि वन कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजगर को सुरक्षित तरीके से ट्रक से बाहर निकाला और उसे वन क्षेत्र में छोड़ दिया। इस घटना ने न केवल चालक को बल्कि स्थानीय निवासियों को भी चौंका दिया।
यह भी पढ़ें : आनलाइन गेम की लत नहीं छूटी, छोड़ दी जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखा - "डर है कहीं अधिक पैसे न हार जाऊं"
इस प्रकार की घटनाएं अक्सर ग्रामीण वन्य क्षेत्रों में देखने को मिलती हैं, जहां वन्य जीवों का मानव बस्तियों के निकट आना आम बात है। वन्य जीवों के संरक्षण और उनके प्राकृतिक आवास की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। इस घटना ने यह भी दर्शाया कि किस प्रकार मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। जब भी ऐसे जीव मानव बस्तियों के निकट आते हैं, तो यह न केवल उनके लिए खतरा होता है, बल्कि पालतू पशुओं के जीवन के लिए भी जोखिम पैदा करता है।
माना जा रहा है कि वन क्षेत्र में कहीं पर ट्रक खड़ा रहने के दौरान ही आश्रय की तलाश में अजगर ने सुरक्षित स्थान पाकर वहां पर अपनी पहुंच बना ली थी। संभावना जताई जा रही है कि सफर के दौरान किसी तरह अजगर सुरक्षित बना रहा। अजगर के इस दौरान ट्रक में रहने और सुरक्षित बचे रहने को लेकर भी वन विभाग के कर्मचारी आश्चर्य जता रहे हैं। हालांकि सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़े जाने के बाद वन कर्मी भी निश्चिंंत नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।