Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोनभद्र में बीच शहर कार से उड़ाया 10 लाख रुपये से भरा बैग, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरा

    By MUKESH CHANDRA SRIVASTAVAEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Fri, 26 Dec 2025 03:58 PM (IST)

    सोनभद्र में रामलीला मैदान के पास एक युवक ने कार से 10 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया। घटना दोपहर 12 बजे हुई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image

    कंपनी के कर्मचारी बैंक से पैसे निकालकर ऑफिस जा रहे थे, तभी उनकी कार का टायर पंचर हो गया और यह घटना घटी।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। नगर के रामलीला मैदान गेट के पास शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 12 बजे युवक खड़ी कार से 10 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया और फरार हो गया महज। 15 सेकंड के अंदर हुई इस घटना से लोग हतप्रभ हैं। पता चला है कि घटना को अंजाम देने वाले सफेद रंग की स्कूटी से थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी होने पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी नगर भी पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। फुटेज में एक युवक बैग लेकर पैदल रोडवेज की ओर जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। अचानक हुई इस घटना के बाद सतर्क हुई पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी है।

    chor

    पता चला है कि छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े कर्मचारी शुक्रवार को दोपहर बाद बैंक ऑफ़ बड़ोदा गए थे। वहां से उन्होंने 10 लख रुपये ऑफिशियल काम के लिए निकला और फिर इमरती कॉलोनी स्थित ऑफिस की ओर जाने लगे। इस दौरान वह मुख्य बाजार में रामलीला मैदान के गेट के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार का एक टायर अचानक पंचर हो गया।

    चालक टायर निकाल कर पंचर बनवाने के लिए बढ़ौली चौराहे की ओर चला गया। चालक की सीट पर कंपनी का एक कर्मचारी बैठा था। पास में खड़े एक युवक ने चालक के दरवाजे का शीशा खटखटाया और आगे की ओर इशारा किया। जब चालक आगे की ओर देखा तो युवक ने कार का पीछे का गेट खोलकर रुपयों से भरा बैग लिया और फरार हो गया। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।