Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसानियत तार-तारः युवक ने शव घसीटा और सिपाही बनाता रहा वीडियो क्लिप

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 06:24 PM (IST)

    पुलिस के सामने नदी के बीच पेड़ में फंसे इंसानी शव को निकालने में दो थानों की पुलिस के बीच घंटों रार छिड़ी रही और सिपाही वीडियो बनाता रहा।

    सीतापुर (जेएनएन)। दो थानों की पुलिस के सामने इंसानी शव के साथ ऐसा सुलूक हुआ, जिसे देख इंसानियत भी कराह उठी। नदी के बीच पेड़ में फंसे शव को निकालने में दो थानों की पुलिस के बीच घंटों रार छिड़ी रही। शव हरगांव पुलिस की सीमा में होना तय हुआ तो ग्रामीणों को बुलाकर पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। नदी के किनारे शव को पुलिस के निर्देश पर युवक काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटा में बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर महिला से गैंगरेप

    हरगांव में करीब तीन दिन पहले एक युवक ने सरायन नदी में छलांग लगा दी थी, जिसका शव गुरुवार को हरगांव के सधुवापुर गांव के निकट नदी में पेड़ की डाल से फंसा दिखाई दिया। स्थानीय लोगों से शव मिलने की सूचना पर थाने के एसआइ मतीन खां, आरक्षी अरविंद कुमार चंदेल, होमगार्ड ओमप्रकाश व इमलिया सुल्तानपुर थाने की चौकी काजी कमालपुर प्रभारी राहुल शर्मा मय हमराही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। काफी देर तक चले सीमा विवाद के बाद घटनास्थल हरगांव थाना क्षेत्र में होना निर्धारित हुआ।

    एनआरएचएम घोटाला: चार शहरों के 21 ठिकानों पर सीबीआइ छापा

    इसके बाद शव निकालने के ओजहदपुर गांव के लोगों को बुलाया गया। ग्रामीणों ने रस्सी और बांस के लग्गी के सहारे जैसे-तैसे शव बाहर निकाला। किनारे आने के बाद भी पुलिस ने उसमें हाथ लगवाना बेहतर नहीं समझा और शव को रस्सी के सहारे जमीन पर घसीटा गया। इस दौरान तमाशबीन बनी पुलिस का एक सिपाही पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल से बनाता रहा। इस सबके बाद भी पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में मिले शव को एक पिकअप में थाने के बाहर रातभर छोड़ दिया, जिसे शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव को निर्दयता के साथ घसीटे जाने का वीडियो जब वायरल हुआ तो अधिकारियों ने दारोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर जांच सीओ सदर को सौंपकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही जा रही है।

    पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव के मुताबिक पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    किसानों का कर्जा माफ करेगी कांग्रेस, लखनऊ में राहुल का रोड-शो