Move to Jagran APP

इंसानियत तार-तारः युवक ने शव घसीटा और सिपाही बनाता रहा वीडियो क्लिप

पुलिस के सामने नदी के बीच पेड़ में फंसे इंसानी शव को निकालने में दो थानों की पुलिस के बीच घंटों रार छिड़ी रही और सिपाही वीडियो बनाता रहा।

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 23 Sep 2016 08:40 PM (IST)Updated: Sat, 24 Sep 2016 06:24 PM (IST)
इंसानियत तार-तारः युवक ने शव घसीटा और सिपाही बनाता रहा वीडियो क्लिप

सीतापुर (जेएनएन)। दो थानों की पुलिस के सामने इंसानी शव के साथ ऐसा सुलूक हुआ, जिसे देख इंसानियत भी कराह उठी। नदी के बीच पेड़ में फंसे शव को निकालने में दो थानों की पुलिस के बीच घंटों रार छिड़ी रही। शव हरगांव पुलिस की सीमा में होना तय हुआ तो ग्रामीणों को बुलाकर पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। नदी के किनारे शव को पुलिस के निर्देश पर युवक काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।

loksabha election banner

एटा में बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर महिला से गैंगरेप

हरगांव में करीब तीन दिन पहले एक युवक ने सरायन नदी में छलांग लगा दी थी, जिसका शव गुरुवार को हरगांव के सधुवापुर गांव के निकट नदी में पेड़ की डाल से फंसा दिखाई दिया। स्थानीय लोगों से शव मिलने की सूचना पर थाने के एसआइ मतीन खां, आरक्षी अरविंद कुमार चंदेल, होमगार्ड ओमप्रकाश व इमलिया सुल्तानपुर थाने की चौकी काजी कमालपुर प्रभारी राहुल शर्मा मय हमराही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। काफी देर तक चले सीमा विवाद के बाद घटनास्थल हरगांव थाना क्षेत्र में होना निर्धारित हुआ।

एनआरएचएम घोटाला: चार शहरों के 21 ठिकानों पर सीबीआइ छापा

इसके बाद शव निकालने के ओजहदपुर गांव के लोगों को बुलाया गया। ग्रामीणों ने रस्सी और बांस के लग्गी के सहारे जैसे-तैसे शव बाहर निकाला। किनारे आने के बाद भी पुलिस ने उसमें हाथ लगवाना बेहतर नहीं समझा और शव को रस्सी के सहारे जमीन पर घसीटा गया। इस दौरान तमाशबीन बनी पुलिस का एक सिपाही पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल से बनाता रहा। इस सबके बाद भी पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में मिले शव को एक पिकअप में थाने के बाहर रातभर छोड़ दिया, जिसे शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव को निर्दयता के साथ घसीटे जाने का वीडियो जब वायरल हुआ तो अधिकारियों ने दारोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर जांच सीओ सदर को सौंपकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव के मुताबिक पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसानों का कर्जा माफ करेगी कांग्रेस, लखनऊ में राहुल का रोड-शो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.