Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां बोली बेटी को खींच ले गया तेंदुआ, दो घंटे बाद छोटी बहन ने पुल‍िस को बताई ऐसी बात... सब रह गए हैरान

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:55 PM (IST)

    सीतापुर के मछरेहटा में एक महिला ने अफवाह फैलाई कि तेंदुआ उसकी बेटी को उठा ले गया। वन विभाग और पुलिस ने जांच की तो कहानी झूठी निकली। पूछताछ में पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और मां ने झूठी कहानी बनाई। पुलिस युवती को ढूंढने की कोशिश कर रही है। महिला के खिलाफ अफवाह फैलाने के संबंध में तहरीर दे दी गई है।

    Hero Image
    मां बोली बेटी को खींच ले गया तेंदुआ, लेक‍िन हकीकत थी कुछ और।

    संवाद सूत्र, मछरेहटा (सीतापुर)। कस्बे में गुरुवार सुबह महिला ने अफवाह फैला दी कि वह दो बेटियों के साथ शौच के लिए खेत गई थीं। इसी दौरान 18 वर्षीय बेटी को तेंदुआ खींच ले गया। वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन वहां तेंदुए के पगचिह्न नहीं मिले। करीब दो घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने महिला और उसकी छोटी बेटी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो बेटी ने राज उगल दिया। बताया कि उसकी बहन प्रेमी के साथ चली गई है और मां ने राज छुपाने के लिए झूठी कहानी रची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे की युवती की शादी तय हो चुकी है, वह रिश्ते से खुश नहीं है। बुधवार रात युवती प्रेमी के साथ कहीं चली गई। घर पर पिता नहीं थे। सुबह युवती की मां ने छोटी बेटी के साथ मिलकर घटना को छिपाने के लिए झूठी कहानी रची। मां और बेटी गुरुवार सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गईं और शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों के एकत्र होने पर महिला ने बताया कि उनकी तीसरे नंबर की बेटी को तेंदुआ उठाकर ले गया। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रभात गुप्त पहुंचे। कुछ देर में वन विभाग के एसडीओ ब्रजेश पांडेय और क्षेत्राधिकारी मिश्रिख टीम के साथ पहुंचे।

    इसी बीच महोली से ड्रोन कैमरा भी मंगा लिया गया। ड्रोन से पूरे क्षेत्र को खंगाला गया, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने महिला और उसकी छोटी बेटी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो बेटी ने राज उगल दिया। महिला ने घटना की कहानी बहुत ही कायदे से गढ़ी थी। उसने बेटी की चप्पल खेत में डलवाई, जिससे पुलिस और वनकर्मियों को इस बात की आशंका नहीं हो पाई कि महिला झूठ बोल रही है।

    वन क्षेत्राधिकारी सिकंदर सिंह ने बताया अफवाह फैलाने के संबंध में थाने में तहरीर दे दी गई है। क्षेत्राधिकारी मिश्रिख आलोक प्रसाद ने बताया कि युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा है। लोक-लाज के कारण मां ने झूठी कहानी रची थी। युवती को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- सीतापुर में तेंदुए की सूचना से ग्रामीण में दहशत का माहौल, नील गाय पर किया हमला