Sitapur News: महोली के नरनी गांव में पकड़ी गई बाघिन, वनकर्मियों को एक महीने की मशक्कत के बाद मिली सफलता
सीतापुर के महोली में नरनी गांव के पास एक बाघिन को ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा गया। बाघिन को इलसिया वन उद्यान में रखा गया है जहाँ वन्य जीव विशेषज्ञ उसकी जांच करेंगे। 22 अगस्त को बाघिन ने एक युवक पर हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम लगभग एक महीने से बाघिन की तलाश कर रही थी।

संवाद सूत्र, सीतापुर। महोली के नरनी गांव में शनिवार देर रात बाघिन को ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा गया। परीक्षण के लिए बाघिन को नगर के इलसिया वन उद्यान में रखा गया है। रविवार को वन्य जीव विशेषज्ञ बाघिन की सेहत और मनोवृत्ति का परीक्षण करके बताएंगे कि उसे चिड़ियाघर में रखा जाए या फिर जंगल में छोड़ा जाए।
22 अगस्त को बाघिन के हमले में नरनी गांव के युवक की मौत हो गई थी। तब से वन विभाग, डब्ल्यूटीआई सहित 40 वन कर्मियों की टीम बाघिन की तलाश कर रहे थे। करीब एक महीने तक वनकर्मियों को छकाने के बाद आखिर वह पकड़ ली गई। डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने बताया बाघिन पिंजरे में सुरक्षित है।
हमने कैमरा ट्रैप और पिंजरे लगाए: नवीन खंडेलवाल
डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने कहा, "हमें कई दिनों से महोली क्षेत्र में एक बाघिन की आवाजाही की जानकारी मिल रही थी। वहां एक घटना भी हुई थी, जिसके बाद हमें उसे ट्रैक करने, ट्रैंक्विलाइज करने और बचाने की अनुमति मिली। हमने कैमरा ट्रैप और पिंजरे लगाए। दो डॉक्टरों की टीमें बाघिन को पकड़ने के लिए चारा के पास इंतजार कर रही थीं। इस ऑपरेशन में सीतापुर जिले के लगभग 50 लोग शामिल थे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।