Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitapur News: महोली के नरनी गांव में पकड़ी गई बाघिन, वनकर्मियों को एक महीने की मशक्कत के बाद मिली सफलता

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    सीतापुर के महोली में नरनी गांव के पास एक बाघिन को ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा गया। बाघिन को इलसिया वन उद्यान में रखा गया है जहाँ वन्य जीव विशेषज्ञ उसकी जांच करेंगे। 22 अगस्त को बाघिन ने एक युवक पर हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम लगभग एक महीने से बाघिन की तलाश कर रही थी।

    Hero Image
    महोली के नरनी गांव में बाघिन को पकड़ लिया गया।

    संवाद सूत्र, सीतापुर। महोली के नरनी गांव में शनिवार देर रात बाघिन को ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा गया। परीक्षण के लिए बाघिन को नगर के इलसिया वन उद्यान में रखा गया है। रविवार को वन्य जीव विशेषज्ञ बाघिन की सेहत और मनोवृत्ति का परीक्षण करके बताएंगे कि उसे चिड़ियाघर में रखा जाए या फिर जंगल में छोड़ा जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 अगस्त को बाघिन के हमले में नरनी गांव के युवक की मौत हो गई थी। तब से वन विभाग, डब्ल्यूटीआई सहित 40 वन कर्मियों की टीम बाघिन की तलाश कर रहे थे। करीब एक महीने तक वनकर्मियों को छकाने के बाद आखिर वह पकड़ ली गई। डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने बताया बाघिन पिंजरे में सुरक्षित है।

    हमने कैमरा ट्रैप और पिंजरे लगाए: नवीन खंडेलवाल

    डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने कहा, "हमें कई दिनों से महोली क्षेत्र में एक बाघिन की आवाजाही की जानकारी मिल रही थी। वहां एक घटना भी हुई थी, जिसके बाद हमें उसे ट्रैक करने, ट्रैंक्विलाइज करने और बचाने की अनुमति मिली। हमने कैमरा ट्रैप और पिंजरे लगाए। दो डॉक्टरों की टीमें बाघिन को पकड़ने के लिए चारा के पास इंतजार कर रही थीं। इस ऑपरेशन में सीतापुर जिले के लगभग 50 लोग शामिल थे।"

    यह भी पढ़ें- Sitapur News: लोधनपुरवा में घाघरा में समाया घर, लखनीपुर में शारदा कर रही कटान, राहत कार्य जारी