Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitapur News: लोधनपुरवा में घाघरा में समाया घर, लखनीपुर में शारदा कर रही कटान, राहत कार्य जारी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:35 PM (IST)

    सीतापुर में बैराजों से पानी कम छोड़ने से नदियों का जल स्तर घट रहा है लेकिन कटान अभी भी जारी है। रामपुर मथुरा के लोधनपुरवा में एक घर नदी में समा गया। तहसीलदार ने 150 कटान पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। बेहटा के लखनीपुर में कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग का कार्य जारी है।

    Hero Image
    लोधनपुरवा में घाघरा में समाया एक घर, लखनीपुर में शारदा कर रही कटान

    जागरण टीम, सीतापुर। बैराजों से गुरुवार की रात 3.6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह बुधवार की रात छोड़े गए पानी की अपेक्षा कम था। बुधवार की रात में चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। बैराजों से पानी कम छोड़ने से घाघरा सरयू व शारदा नदी के जल स्तर में कमी आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर मथुरा के आसपास गांवों में भरा पानी निकलने लगा है। हालांकि, कटान अभी भी जारी है। घाघरा नदी में लोधनपुरवा में एक मकान समा गया। वहीं बेहटा के लखनीपुर में नदी आबादी के पास आंशिक व तट के आसपास तेजी से कटान कर रही है।

    रामपुर मथुरा में तहसीलदार ने राहत सामग्री वितरित की, जबकि बेहटा में कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से काम जारी रहा।

    सियाराम के घर का किया कटान

    लोधनपुरवा में सियाराम का घर नदी में कट गया है। प्रधान श्रीराम ने बताया कि बाढ़ का पानी सड़कों पर भरा होने से आवागमन भी बाधित है, लेकिन बाढ़ का पानी धीरे धीरे घट रहा है। यदि पानी घटता रहा तो कल तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। सियाराम को सरकारी सहायता दिलाने के लिए लेखपाल, कानून गो व तहसीलदार को सूचना दे दी गई है।

    गांवों के आसपास जमा पानी

    अखरी, अंगरौरा, बाबाकुटी, सुंदर पुरवा, अर्जुन पुरवा, निरंजन पुरवा, प्यारे पुरवा गांवों के किनारे पानी अभी भी भरा है। बेलदार, गजराज, राकेश आदि ने बताया कि बुधवार की रात में जलस्तर बढ़ने से हमारे गांवों के आसपास पानी इकट्ठा हो गया था। हालांकि शुक्रवार से पानी घटने से आबादी तक नहीं पहुंचा। जलस्तर कम होने से धीरे-धीरे पानी नदी की ओर जा रहा है। लेकिन, गति काफी धीमी है इसलिए लोगों को अभी भी पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है।

    150 कटान पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री

    तहसीलदार अनिल कुमार राजस्व निरीक्षकों के साथ पहुंचे ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने शुकुल पुरवा के सुंदर पुरवा, कुन्ना पुरवा, रामरूप पुरवा, लोधनपुरवा के 150 पीड़ित परिवारों का हालचाल लिया और राशन किट का वितरण किया। वहीं, तहसीलदार ने तटबंध पर रह रहे परिवारों को राहत सामग्री के अलावा केला व बिस्किट का भी वितरण किया।

    लखनीपुर में हो रहा आंशिक कटान

    शारदा नदी का जलस्तर स्थिर रहा है, लेकिन लखनीपुर गांव में कटान जारी है। यहां आबादी के भाग में आंशिक कटान तो खेतों की ओर तेज कटान जारी है। लखनीपुर गांव निवासी अंकित, रामकांत, राकेश, पप्पू ने बताया कि जलस्तर कम होते ही कटान भी होने लगता है। हालांकि जिस हिसाब से पूर्व में कटान हुआ था उस तरह का अभी नहीं हुआ है।

    सहायक अभियंता सिंचाई पुष्कर वर्मा ने बताया कि लखनीपुर में आबादी वाले हिस्से में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। यहां बम्बू क्रेट्स के अलावा बोरियां डाली जा रही है। यहां रामभूखन और रूपन के घर से कटान की कगार पर है। वहीं गांव के पूर्व दिशा में फसल का कटान चल रहा है।