Sitapur: तीसरी बार ढही पानी की टंकी, फिर भी लापरवाही... AE व JE निलंबित, अधिशासी अभियंता को चार्जशीट
सीतापुर में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी गिरने के मामले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक और अवर अभियंता निलंबित अधिशासी अभियंता को चार्जशीट दी गई है। निर्माण एजेंसी और थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस जारी किया गया है साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सीतापुर में जल जीवन मिशन की पानी की टंकी गिरने के मामले में विभाग के सहायक अभियंता संजीत यादव व अवर अभियंता सौरव सिंह यादव निलंबित कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार को चार्ज शीट देकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसके साथ ही निर्माण एजेंसी के करीब एक दर्जन संविदा कर्मचारियों व अधिकारियों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने इस मामले में टंकी बना रही निर्माण एजेंसी एनसीसी और काम की गुणवत्ता परखने वाली थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन (टीपीआइ) सेंसिस टेक लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस दिया है। निर्माण एजेंसी के ऊपर पांच प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
सीतापुर में पेयजल योजना का जिंक एलम टैंक गुरुवार को गिर गया। नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीतापुर बनी सभी टंकियों का टेक्निकल आडिट कराने का निर्णय लिया है। यहां पर टंकी गिरने यह तीसरी घटना है।
उन्होंने इस मामले की विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को हटाने व एजेंसी के जेई और सहायक अभियंता को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। जिले के टीपीआइ के जिला इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मामले की प्रारंभिक जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। इसमें जल निगम (ग्रामीण) के एक मुख्य अभियंता, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के एक मुख्य अभियंता और एक अधीक्षण अभियंता रहेंगे। कमेटी को तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।