शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो लाइनमैन ने काट दी गांव की बिजली, ग्रामीणों ने बिजली घर पर दिया धरना
सीतापुर के सरवा उपकेंद्र पर बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने लाइनमैन पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया और उपकेंद्र पर धरना दिया। ग्रामीणों का कहना था कि लाइनमैन शराब के लिए पैसे मांगता है और न देने पर बिजली काट देता है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद अवर अभियंता ने मामले को शांत कराया।

संवाद सूत्र, कल्ली चौराहा (सीतापुर)। बिजली कटौती से परेशान लोग मंगलवार रात सरवा उपकेंद्र पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने लाइनमैन पर गंभीर आरोप लगाए। उपकेंद्र पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर ग्रामीणों धरना शुरू कर दिया गया। करीब दो घंटे प्रदर्शन के बाद अवर अभियंता के आने पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शांत हुए। आरोप है कि शराब पीने के लिए रुपये न देने पर लाइनमैन ने गांव की बिजली कीट दी।
संदना के सरवा उपकेंद्र पर मंगलवार रात नौ बजे कल्ली, बेहड़ा, डेंगरा, लोकनापुर सहित करीब दस गांव के ग्रामीण पहुंचे। कल्ली के राजा सिंह ने बताया कि बिजलीकर्मी रात के वक्त जरिगवां से 11 हजार लाइन से तार खोल देते है। इससे रातभर बिजली गुल रहती है। इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन निस्तारण न होने पर विरोध-प्रदर्शन किया गया।
बिजलीकर्मी गांव की बिजली चालू करने के लिए शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे, न देने पर बिजली काट दी। इससे बच्चों की पढ़ाई के साथ आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे अन्नू सिंह, छोटे भइया, कैलाश मिश्र, विजय प्रताप सिंह, रानू मिश्र, अटल मिश्र आदि ने उपकेंद्र पर बिजली कर्मियों के विरुद्ध नारेबाजी की।
प्रदर्शन की जानकारी होने पर काफी देर बाद अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार उपकेंद्र पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। आक्रोशित ग्रामीणों को देख जेई ने बंद लाइन को चालू कराया, जिसके बाद ग्रामीण लौटे।
रात में सरवा उपकेंद्र पर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया था। उनकी समस्या का रात में ही निस्तारण कर दिया गया था। शराब मांगने का जो आरोप लगाया है, इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ स्वयं जांच कराएंगे।- धर्मेद्र कुमार, अवर अभियंता-सरवा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।