Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में द‍िवाली से पहले लगवाए जाएंगे 20 नए ट्रांसफार्मर, खास, बनाया जाएगा कंट्रोल रूम

    विभाग की ओर से अनुरक्षण माह में लाइनों को दुरुस्त करने के अलावा पेड़ों की छटाई का काम भी चल रहा है। कई जगह पर तार पेड़ों की वजह से ढक जाते थे और वहां पर रिपेयरिंग का काम करने में दिक्कत आती थी। इसके साथ-साथ ही पुरानी लाइनों को भी बदला जा रहा है। दशहरा और दीपावली पर लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। इस दौरान किसी भी इलाके में कटौती नहीं की जाएगी।

    By Mohit awasthiEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Mon, 23 Oct 2023 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    जिले के 1200 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी की जानी है।

    दुर्गेश शुक्ल, सीतापुर। द‍िवाली पर बिना ब्रेकडाउन के निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 20 नए ट्रांसफार्मर लगवाए जा रहे हैं। ट्रांसफार्मर को इन जगहों पर लगाया जाएगा, जहां पर लोड ज्यादा होने से फॉल्ट की समस्या आती है। वहीं, जिले के 1200 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की ओर से अनुरक्षण माह में लाइनों को दुरुस्त करने के अलावा पेड़ों की छटाई का काम भी चल रहा है। कई जगह पर तार पेड़ों की वजह से ढक जाते थे और वहां पर रिपेयरिंग का काम करने में दिक्कत आती थी। इसके साथ-साथ ही पुरानी लाइनों को भी बदला जा रहा है। दशहरा और दीपावली पर लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। इस दौरान किसी भी इलाके में कटौती नहीं की जाएगी।

    स्थानीय स्तर पर होने वाली कटौती पर भी रोक लगेगी। पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने सोमवार को इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: UP Electricity: उपभोक्ताओं को राहत! कम बिजली इस्तेमाल पर मीटर लोड बढ़वाने की जरूरत नहीं; लेकिन पहले करें ये जांच

    फील्ड में रहेंगे बिजली अफसर, बनेगा कंट्रोल रूम

    त्योहार पर जिला वासियों को भरपूर बिजली मिलेगी। शासन का निर्देश है बिजली अफसर फील्ड में रहकर जो भी खामी है, उसे दूरे कराएंगे साथ ही उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। चेयरमैन ने निर्देश दिया है कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सावधानी बरतें। स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक कराएं। वोल्टेज कम या अधिक होने की शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाएं। अचानक कटौती से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की पूर्व से ही व्यवस्था कर लें।

    यह भी पढ़ें: यूपी में द‍िवाली से पहले कर विभाग में तैनात पुल‍िसकर्मि‍यों का तबादला, CM योगी के न‍िर्देश पर हुई कार्रवाई

    यह होगी तैयारी

    • ट्रांसफार्मर में तेल की स्थिति, लोड बैलेसिंग, फ्यूज और अर्थिंग आदि की जांच
    • वर्कशॉप में विभिन्न क्षमता के ट्रांसफार्मर को रखा जाए ताकि किसी भी स्थान पर जरूरत पड़ने पर तत्काल भेज सके।
    • अवर अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता से फॉल्ट आने पर करें शिकायत
    • नगर में पांच ट्राली ट्रांसफार्मर की तैयारी

    पुरानी लाइनों को बदलने, पेड़ों की छटाई के साथ-साथ ट्रांसफार्मरों की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त स्टोर में पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर उपलब्ध है। त्योहारों पर लोगों को बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।- नंदलाल, अधीक्षण अभियंता- बिजली व‍िभाग