Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में द‍िवाली से पहले कर विभाग में तैनात पुल‍िसकर्मि‍यों का तबादला, CM योगी के न‍िर्देश पर हुई कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 05:52 PM (IST)

    कर चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा सचल दलों का गठन किया गया है। इन्हीं के द्वारा जीएसटी अधिकारियों की मौजूदगी में छापेमारी करके गाड़ियों की जांच की जाती है और संबंधित कार्रवाई की जाती है। लंबे समय तक एक ही स्थान पर तैनात रहने के कारण कई बार पुलिसकर्मी व अधिकारियों की सांठगांठ कर चोरी करने वालों के साथ हो जाती है और उनके वाहनों को बिना जांच के निकाल दिया जाता है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कर चोरी रोकने की कवायद तेज।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राज्य कर विभाग ने कर चोरी रोकने की कवायद और तेज कर दी है। इस सिलसिले में विभाग के विभिन्न जोनों में तैनात 540 पुलिसकर्मियों का तबादला दूसरे जोनों में किया गया है। इन्हें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, सहारनपुर, बरेली, इटावा, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, वाराणसी, मीरजापुर, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गोरखपुर, बांदा, झांसी व प्रयागराज और आजमगढ़ जोन में पहली नवंबर से कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर चोरी रोकने के ल‍िए सचल दलों का गठन 

    कर चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा सचल दलों का गठन किया गया है। इन्हीं के द्वारा जीएसटी अधिकारियों की मौजूदगी में छापेमारी करके गाड़ियों की जांच की जाती है और संबंधित कार्रवाई की जाती है। लंबे समय तक एक ही स्थान पर तैनात रहने के कारण कई बार पुलिसकर्मी व अधिकारियों की सांठगांठ कर चोरी करने वालों के साथ हो जाती है और उनके वाहनों को बिना जांच के निकाल दिया जाता है।

    त्‍योहारों को देखते हुए क‍िए तबादले    

    विभाग के पास पान मसाला, सुपारी व तंबाकू के उत्पादों की आपूर्ति में कर चोरी की सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं। फिलहाल, त्योहारों के मद्देनजर अगले कुछ दिनों में विभिन्न जिलों में विभिन्न प्रकार के माल की आपूर्ति की जानी है। इसी के मद्देनजर 14 उप निरीक्षक व 91 मुख्य आरक्षी और 435 आरक्षियों के तबादले किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: यूपी के मदरसों को मिल रही विदेशी फंडिंग? सीएम योगी के निर्देश पर SIT टीम का गठन; भेजे जाएंगे नोटिस

    अपर आयुक्त (पुलिस) राज्य कर ने जारी क‍िए आदेश

    इस संबंध में अपर आयुक्त (पुलिस) राज्य कर एपी पांडेय ने जारी आदेशों में कहा है कि पहली नवंबर से सभी पुलिसकर्मी अपने नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण कर लें।

    यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: काशीवासियों को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, वाराणसी से लखनऊ का सफर पांच घंटे में होगा तय