Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में भीषण हादसा, हाईवे पार कर रहे पांच लोगों को कार ने टक्कर मारी; दो की दर्दनाक मौत

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:55 PM (IST)

    सीतापुर के कसमंडा में देवीपुर गांव के पास हाईवे पार कर रहे पांच लोगों को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    कार की टक्कर से दो लोगों की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, कसमंडा (सीतापुर)। हाईवे पर देवीपुर गांव के पास मंगलवार शाम देवीपुर गांव के पास पैदल सड़क पार कर रहे लोगों को कार ने टक्कर मार दी। इसमें पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चालक को पकड़कर कार कब्जे में ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिधौली के मिश्रापुर की 16 वर्षीय ईशु अपने मामा देवीपुर के गुड्डू के घर आई थीं। उनके ममरे भाई-बहन 16 वर्षीय अमित व 12 वर्षीय शैलेश पुत्र गुड्डू, 12 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री सुरेश, 18 वर्षीय सचिन पुत्र राजू उन्हें हाईवे पर लिवाने गए थे। पांचों लोग पैदल हाईवे पार कर रहे थे। इसी बीच लखनऊ की ओर से आई कार ने टक्कर मार दी, जिसमें पांचों लोग गंभीर घायल हो गए।

    घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली ले जाया गया, जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिवारजन अमित को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए थे। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, सचिन की लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन लोगों का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष कमलापुर प्रदीप सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया गया है।