सीतापुर में धड़ल्ले से चल रहा है मतांतरण का काम, पिछले 8 दिनों में आए 8 नए मामले, 37 लोगों पर मुकदमा दर्ज
सीतापुर जिले में पिछले आठ दिनों में आठ धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं जो चिंता का विषय है। हिंदू से ईसाई धर्म में तब्दील करवाने वाले मामले में पुलिस ने अब तक 37 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

संवाद सूत्र, सीतापुर: जिले में आठ दिन में मतांतरण के आठ मामले में सामने आए हैं, जो परेशान करने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने मामलों में 37 आरोपितों पर केस दर्ज किया है। अब तक 25 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। डेविड अस्थाना सहित कई आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस ने सदरपुर के शहबाजपुर में मतांतरण कार्यक्रम आयोजक डेविड अस्थाना की कुंडली खंगाली तो कई भेद सामने आए। अलग-अलग देशों से फंडिंग की बात भी पता चली। जिले में मतांतरण का पहला मामला 18 दिसंबर रविवार को सदरपुर के शहबाजपुर से सामने आया था। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आयोजक डेविड अस्थाना, उसकी पत्नी रोहिणी व चार ब्राजीली नागरिकों सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया था।
सोमवार को सकरन के सैदापुर में मतांतरण का मामला सामने आया। हिंदू संगठनों के विरोध पर पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्जकर जेल भेजा। हिंदू संगठनों की शिकायत पर शुक्रवार को तंबौर पुलिस चकपुरवा निवासी मायाराम के घर पहुंची। पिता ने मतांतरण की बात भी स्वीकारी। लहरपुर पुलिस ने रेउसा के खुरवलिया निवासी गोवर्धन और लखीमपुर के ईसानगर थाने के पकरियापुरवा गांव के विनोद पर केस दर्ज किया।
शनिवार को थानगांव पुलिस ने लोनियनपुरवा निवासी पिता रामसागर और पुत्र शिवसिंह पर मतांतरण का केस दर्ज किया। क्रिसमस पर तालगांव के लश्करपुर, रामपुर मथुरा के बगस्ती और मिश्रिख के गउवापुर में मतांतरण कार्यक्रम हुए। मामले में 17 आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है।
मतांतरण की आग जिले में दशकभर से धधक रही थी। इसको हवा देने में बाराबंकी, लखनऊ, चेन्नई की गतिविधियों व ब्राजील के नागरिकों की सक्रियता ने घी का काम किया है। जिले में 25 दिसंबर को बड़े पैमाने पर मतांतरण कराने की तैयारी थी। इस उद्देश्य से सदरपुर, तालगांव, लहरपुर, हरगांव, रामपुर मथुरा, तंबौर और मिश्रिख में हो रहे कार्यक्रमों को पुलिस ने रोकवाकर आठ मुकदमे दर्ज किए हैं।
इनमें 37 लोगों को नामजद करते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 18 दिसंबर को सदरपुर के शहबाजपुर में कार्यक्रम बतौर अतिथि ब्राजील देश के रिवाल्डो जोसे डिसिल्वा, मैगनोलिया मोरा लरोनजेरा, गुलहेरम नासिमेंटो इदालगो व अलेक्स जेंडर डिसिल्वा शामिल हुए थे।
लखनऊ की बैंक शाखाओं में आठ खाते
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि डेविड अस्थाना ने विदेशों से फंड लाने के लिए लखनऊ की बैंक शाखाओं में आठ खाते खुलवा रखे हैं। इसमें अपने और अपनी पत्नी रोहिणी के नाम लखनऊ की स्टेट बैंक, बैंक आफ इंडिया व एचडीएफसी बैंक में तीन-तीन खाते खोलवाए हैं।
इन खातों के माध्यम से अमेरिका, ब्राजील और साउथ कोरिया सहित विभिन्न देशों के 12 लोगों ने करीब साठ लाख रुपये भेजे हैं। ऐसा विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) की नई गाइड के चलते संस्था के आडिट से बचने के लिए किया गया। होली प्राइड फिलासिफिकल सोसाइटी का खाता एचडीएफसी की जानकीपुरम ब्रांच और कैलबरी चर्च आफ इंडिया के नाम से भी एक खाता अन्य बैंक में खोल रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।