Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अखिलेश से मिलने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, सपा प्रमुख ने पोस्ट कर चुनाव आयोग से की ये मांग

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 12:38 PM (IST)

    UP News समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलने से रोक दिया। सपा प्रमुख ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मा ...और पढ़ें

    अखिलेश से मिलने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। उप चुनाव का परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रविवार की सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ जा रहे थे। जानकारी होने पर नगर कोतवाली पुलिस ने उन्हें रोक लिया और कोतवाली ले आई। सपा के राष्ट्रीय सचिव ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। उधर, एसपी ने बताया कि जांच के दौरान वाहन के कागज न दिखा पाने पर यह कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हैं आरोप

    सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने बताया कि सुबह रोके गए कार्यकर्ताओं को नित्य क्रिया करने दिया जा रहा है और न ही जलपान आदि ही। सभी के पास आईडी भी है, लेकिन पुलिस यह भी नहीं बता पा रही है कि इन्हें किसलिए रोका गया है।

    सपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट कर उठाए सवाल

    प्रकरण को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक्स हैंडल से पोस्ट भी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि 'कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिये वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

    इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में उप्र पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया है। हम राष्ट्रपति महोदय, सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल व देश के सभी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों से आग्रह करते हैं कि इस मामले का तुंरत संज्ञान लें और ये सुनिश्चित करें कि अपने वोट के अधिकार के लिए जो आवाज़ उठाना चाहते हैं, उनके साथ उप्र की भाजपा सरकार कोई अन्याय या अत्याचार न कर सके।'

    पुलिस बता रही यह वजह

    पुलिस अधीक्षक सीतापुर, चक्रेश मिश्र ने बताया- जनपद में अपराध की रोकथाम की दृष्टि से सघन चेकिंग प्रत्येक रात्रि कराई जाती है । थाना कोतवाली नगर और खैराबाद की पुलिस द्वारा २३/२४ की रात्रि में बैरियर लगाकर की जा रही थी । इस दौरान कुल 35 संदिग्ध व्यक्तियों तथा पांच गाड़ियों को रोका गया है । उपरोक्त गाड़ियों के चालक आरसी व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए । चालान तथा अन्य विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

    इसे भी पढ़ें: UP ByElection Result: योगी की 'नाक' या सपा की 'साख', यहां पढ़ें यूपी की सभी सीटों का रिजल्ट; पूरी लिस्ट

    इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस का यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन,' महाराष्ट्र चुनाव में MVA की हार पर क्यों छलका पूर्व सीएम का दर्द?