Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीओ, पीडी, उप कृषि निदेशक समेत कई स्थानांतरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 11:58 PM (IST)

    प्रयागराज से स्थानांतरित हुए मनोज राव जिले के बने नए जिला कार्यक्रम अधिकारी।

    Hero Image
    डीडीओ, पीडी, उप कृषि निदेशक समेत कई स्थानांतरण

    सीतापुर : जिले में तैनात कई अधिकारियों के शासन ने स्थानांतरण कर दिए हैं। जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय को महाराजगंज स्थानांतरित कर उन्हें उपायुक्त (स्वत: रोजगार) बनाया गया है। इनकी जगह पर बलिया में उपायुक्त (श्रम रोजगार) पद पर तैनात हरिश्चंद्र को भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडी डीआरडीए अरुण कुमार सिंह को बरेली का जिला विकास अधिकारी बनाया गया है, जबकि इनकी जगह पर कानपुर नगर में तैनात उपायुक्त (स्वत: रोजगार) गजेंद्र प्रताप सिंह को नया पीडी बनाया गया है। उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्र को लखीमपुर खीरी स्थानांतरित किया गया है। प्रयागराज के उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार सिंह को सीतापुर में स्थानांतरित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर का स्थानांतरण बहराइच जिले में हुआ है।

    प्रयागराज में तैनात मनोज राव को सीतापुर का जिला कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया है। नगर पालिका मिश्रिख के अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह का स्थानांतरण हरदोई के संडीला में हुआ है। बिसवां निकाय के अधिशासी अधिकारी डा. देवेंद्र श्रीवास्तव को बलरामपुर स्थानांतरण हुआ है। बलरामपुर के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार को बिसवां का ईओ बनाया गया है। जिला कारागार के जेलर आरएस यादव को जेल अधीक्षक पद पर पदोन्नति देकर उन्हें उन्नाव जेल का अधीक्षक बनाया गया है।

    नायब तहसीलदार इधर से उधर :

    नायब तहसीलदार रामसूरत व शिव प्रकाश यादव को महमूदाबाद, गिरीश चंद्र व महेंद्र कुमार तिवारी को सदर, जितेंद्र कुमार व अजय कुमार यादव को बिसवां, वाजिद हुसैन व अशोक कुमार को लहरपुर, दीनानाथ यादव को महोली, शिश बाला यादव व विनोद कुमार शर्मा को सिधौली और योगेश कुमार वाजपेयी को मिश्रिख तहसील में तैनात किया गया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी नायब तहसीलदार अपनी योगदान आख्या तत्काल संबंधित एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।