Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: चार लेखपाल समेत 12 संदिग्धों से हो रही पूछताछ, एक्टिव मिले 18 हजार मोबाइल

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:17 PM (IST)

    पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। महोली तहसील के चार लेखपाल समेत 12 संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने धान व जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों को भी हिरासत में लिया है। घटनास्थल के 500 मीटर के दायरे में 18 हजार मोबाइल नंबरों की जांच हो रही है। चार टीमें जांच में जुटी हैं और संदिग्धों के फिंगरप्रिंट लिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    सीतापुर पत्रकार हत्याकांड - जागरण । .

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस महोली तहसील के चार लेखपाल समेत 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। धान खरीद व जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े ऐसे संदिग्ध लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनकी अखबार में प्रकाशित खबरों से किसी न किसी कारण संबंध रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, संदिग्धों के नाम बताने से पुलिस कतरा रही है। पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। हाईवे के हेमपुर ओवरब्रिज पर जहां हत्यारों ने घटना की है, उसके आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों को भी खंगाला जा रहा है।

    जांच के दायरे में सक्रिय मोबाइल नंबर

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में घटनास्थल के आसपास 500 मीटर की रेंज में 18 हजार मोबाइल सक्रिय पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उसी दौरान क्रासिंग से ट्रेन भी गुजरी थी। पुलिस इन सभी नंबरों को सर्विलांस पर लेकर छानबीन कर रही है। इसमें संदिग्ध नंबरों की छंटनी की जा रही है। सर्विलांस सेल को इसमें संदिग्ध नंबर हाथ लगने की उम्मीद है।

    सीतापुर: पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ : जागरण

    तीन श्रेणी के नंबरों पर नजर

    संदिग्ध नंबरों को ए, बी व सी श्रेणी में रखा गया है। ए श्रेणी के नंबर वह हैं, जिनसे राघवेंद्र की बातचीत हो रही थी अथवा संपर्क में थे। बी श्रेणी के नंबर वह हैं जो संदिग्ध नंबरों से बातचीत कर रहे थे। सी श्रेणी के वह नंबर हैं जो संदिग्ध नंबरों से बातचीत करने वालों के संपर्क में थे। पुलिस ने कुछ सुराग हाथ लगने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

    सीतापुर: पत्रकार के घर पर परिवारजन को सांत्वना देतीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा : जागरण

    चार टीमें कर रहीं छानबीन

    पुलिस ने हत्याकांड के अनावरण के लिए चार टीमों को लगाया है। इसमें विशेष जांच प्रकोष्ठ, स्वाट, सर्विलांस सेल, फील्ड यूनिट जांच में शामिल हैं। सभी टीमें अपने स्तर से जांच कर रही हैं, जिन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनके फिंगर प्रिंट लिए जा रहे हैं।

    सीतापुर: परिवार से सांत्वना जताते समाजवादी पार्टी के धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया : जागरण

    पुलिस अधीक्षक ने की पूछताछ

    पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के नेतृत्व में टीम सुबह से हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है सभी से दैनिक जागरण में प्रकाशित खबरों को लेकर सवाल किए गए हैं। संदिग्धों से अलग-अलग टीमों ने भी पूछताछ की है।

    ये भी पढ़ें - 

    सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पीड़ित परिवार ने की 2 करोड़ मुआवजे की मांग, बोले- DM-SP के आने पर होगा अंतिम संस्कार