Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पीड़ित परिवार ने की 2 करोड़ मुआवजे की मांग, बोले- DM-SP के आने पर होगा अंतिम संस्कार

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 02:20 PM (IST)

    Sitapur Patrkar Murder Case सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के बाद पीड़ित परिवार ने 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक डीएम और एसपी नहीं आते तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस घटना को लेकर सूबे में सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक पत्रकार के परिवार से मुलाकात की ।

    Hero Image
    महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा प्रवीन रंजन पीड़ित पत्रकार के घर पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने दैनिक जागरण के सीतापुर जिले के महोली तहसील के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेयी की सरेराह गोली मारकर शनिवार को हत्या कर दी। बाइक सवार राघवेंद्र को शाम चार बजे इमलिया सुल्तानपुर हाईवे के हेमपुर ओवरब्रिज पर रास्ते में रोककर गोलियां मारी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात बदमाशों ने राघवेंद्र को घेर लिया तो बचाव में भागने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पीठ पर गोली मार दी। राघवेंद्र बाजपेयी लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने सिर में सटाकर गोली मारी।

    विधायक पल्लवी पटेल पहुंची पत्रकार के घर

    अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के घर पहुंची। वहीं, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने परिवारजन को आश्वासन दिया कि वह पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे।

    माता-पिता को वृद्धावस्था पेंशन, पत्नी को सरकारी नौकरी तथा आर्थिक सहायता दिलवाएंगे। बच्चों की पढ़ाई के लिए हर माह चार हजार रुपया दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद दोपहर दो बजे परिवारजन शव के अंतिम संस्कार को राजी हुए।

    अजय राय ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

    पुलिस को चुनौती देने वाले इस हत्याकांड को लेकर अब सूबे में सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार सुबह मृतक पत्रकार के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, बहादुर पत्रकार साथी ने भ्रष्टाचार को उजागर किया है।

    धान खरीद और जमीन खरीद में स्टांप चोरी को उजागर किया था, इसको लेकर उसकी हत्या कर दी गई। अधिकारी, अपराधी तत्व का गठजोड़ है। अगर हत्यारे दो दिन में पकड़े नहीं जाते तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

    वहीं एसडीएम महोली शशिबिंद द्विवेदी से पीड़ित पत्रकार के परिवारजन ने दो करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। डीएम और एसपी के आने पर ही करेंगे अंतिम संस्कार। इसी दौरान महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी नीतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीन रंजन पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।

    रविवार दोपहर करीब 12 बजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व धौरहरा की पूर्व सांसद रेखा अरुण वर्मा महोली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के घर पहुंची।