Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत में मिला बच्ची का पैर व जबड़ा, खेलते-खेलते घर से लापता हो गई थी… शरीर के अंग मिलने से हैरत में पड़े लोग

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 11:22 PM (IST)

    सीतापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां थाने के पास सरसों के खेत में एक पांच वर्षीय बच्ची का कटा हुआ पैर मिला है। बच्ची मंगलवार शाम से लापता थी और उसके पिता ने दावा किया है कि मिला पैर उनकी बेटी का है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की है। प्रथम दृष्टया जंगली जानवर के हमले की बात कही जा रही है।

    Hero Image
    बच्ची मंगलवार शाम लापता हो गई थी।

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। थाने के पास सरसों के खेत में बुधवार को घुटने के नीचे से कटा पैर मिला। कुछ दूरी पर जबड़ा के टुकड़े मिले। यह अंग पांच वर्षीय बच्ची के बताए जा रहे हैं। बच्ची मंगलवार शाम लापता हो गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीन रंजन ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। बच्ची की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड टीम ने प्रयास किया। प्रथम दृष्टया पुलिस जंगली जानवर के हमले की बात कह रही है।

    यह है पूरा मामला

    रामपुर मथुरा में लोग सुबह खेत देखने गए थे। इसी दौरान थाने के पास अमरीका के सरसों के खेत में एक पैर का घुटने के नीचे का हिस्सा मिला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन तिवारी पहुंच गए। पैर को कब्जे में ले लिया। 

    कुछ ही देर में घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। कस्बा के मोहित ने पैर अपनी पांच वर्षीय बेटी तानी का होने का दावा किया। 

    बताया, मंगलवार शाम करीब छह बजे उनकी बेटी खेलते-खेलते घर से लापता हो गई थी। काफी खोजने के बाद कहीं पता नहीं चल सका था। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने भी बच्ची की रात 11 बजे तक खोजबीन की। 

    मोहित ने बताया कि जो पैर मिला है वो उनकी बेटी का ही लग रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीन रंजन, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    जबड़े के दो टुकड़े भी मिले

    बताया जा रहा है कि सरसों के खेत में जिस स्थान पर पैर मिला है उससे कुछ ही दूरी पर जबड़े के दो टुकड़े भी मिले हैं। शरीर के अलग-अलग हिस्सों के मिलने से लोग हैरत में हैं। उनके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। बच्ची की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।

    बच्ची को किसी जंगली जानवर ने निशाना बनाया है। शरीर के बाकी हिस्से की तलाश के लिए पुलिस लगी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

    -डॉ. प्रवीन रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक

    पिता बोले- उनकी किसी से दुश्मनी नहीं

    लापता बच्ची के पिता मोहित ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। उनके चार पुत्रियां और एक पुत्र है। कभी ऐसा भी नहीं हुआ कि बच्चों की वजह से आस पड़ोस के लोगों को कोई परेशानी हुई हो।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ में अमेरिका की आबादी से दोगुने श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, पाक-रूस भी पीछे... बना विश्व रिकॉर्ड