Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने पांचवी शादी के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jul 2017 10:22 AM (IST)

    पुलिस के मुताबिक, संदना इलाके के देवरी खुर्द गांव निवासी इंदल (70) का सोमवार शाम अपने छोटे बेटे अशोक से विवाद हुआ था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिता ने पांचवी शादी के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या

    सीतापुर (जेएनएन)। सीतापुर जिले संदना थाना क्षेत्र में एक युवक ने पांचवीं शादी के लिए पैसे न देने पर अपने पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, संदना इलाके के देवरी खुर्द गांव निवासी इंदल (70) का सोमवार शाम अपने छोटे बेटे अशोक से विवाद हुआ था। अशोक चार शादियां कर चुका था लेकिन शराब की लत के चलते कोई शादी सफल नहीं हुई। अब वह पांचवीं शादी करना चाह रहा था जिसके लिए उसने सोमवार की शाम पिता से पैसे मांगे, लेकिन पिता ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

    मामले की सूचना पुलिस को फोन पर दी गई। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, अशोक घर से भाग निकला। उस समय मामला शांत हो गया। लेकिन तीन जुलाई की देर रात अशोक शराब के नशे में घर लौटा और पिता से फिर झगड़ने लगा। विरोध करने पर उसने भाई रमेश और उसकी पत्नी रेशमी की पिटाई कर दी।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के सात महत्वपूर्ण फैसले

    फिर घर में रखी लोहे की रॉड से पिता के सीने और गले पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे एसपी मृगेंद्र सिंह ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें: आतंक का पर्याय बने डकैत ललित ने तीन लोगों को जिंदा जलाया