Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: पैसा निकालने गई महिला की बैंक में हुई मौत, बैंककर्मी कर रहे थे देरी, गेट पर तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 05:22 PM (IST)

    सीतापुर के कल्ली चौराहा स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा में पैसा निकालने आई एक बीमार वृद्धा की गर्मी के कारण मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बैंककर्मियों न ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैंककर्मियों ने की पैसा निकालने में की देरी, गेट पर बीमार वृद्धा की मौत। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। सीतापुर में आर्यावर्त बैंक शाखा कल्ली चौराहे पर सोमवार को पैसा निकालने आई बीमार वृद्धा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाई और बैंक के गेट पर ही दम तोड़ दिया। अब शाखा प्रबंधक बचाव पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि पैसा निकालने के लिए वृद्धा का बाउचर ही नहीं जमा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भटपुर की 90 वर्षीया रामकली बीमार चल रही थीं। उनके बेटे सतनू सोमवार को वृद्ध मां को ठेलिया पर बैठाकर बैंक से रुपये निकालने आए थे। सतनू 15,00 रुपये की निकासी का पर्चा भरकर बैंक ले गए। बताया जा रहा है कि बैंककर्मियों ने भीड़ का हवाला देकर एक घंटे बाद आने की बात कही।

    सतनू बैंक के गेट पर ठेलिया खड़ी करके एक घंटा बीतने का इंतजार करने लगे। उधर, उनकी बीमार मां भीषण गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनकी मौत हो गई। शाखा प्रबंधक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि रामकली पैसा लेने आई थीं। बैंक के बाहर ही थीं, लेकिन बैंक में निकासी पर्चा नहीं जमा किया गया था। कल्ली चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि सतनू ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

    इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में 12 दिन में तीन महिलाओं की मौत से सनसनी, मामला छिपाने में जुटे अधिकारी; नोटिस जारी