UP: पैसा निकालने गई महिला की बैंक में हुई मौत, बैंककर्मी कर रहे थे देरी, गेट पर तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम
सीतापुर के कल्ली चौराहा स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा में पैसा निकालने आई एक बीमार वृद्धा की गर्मी के कारण मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बैंककर्मियों न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सीतापुर। सीतापुर में आर्यावर्त बैंक शाखा कल्ली चौराहे पर सोमवार को पैसा निकालने आई बीमार वृद्धा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाई और बैंक के गेट पर ही दम तोड़ दिया। अब शाखा प्रबंधक बचाव पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि पैसा निकालने के लिए वृद्धा का बाउचर ही नहीं जमा किया गया है।
भटपुर की 90 वर्षीया रामकली बीमार चल रही थीं। उनके बेटे सतनू सोमवार को वृद्ध मां को ठेलिया पर बैठाकर बैंक से रुपये निकालने आए थे। सतनू 15,00 रुपये की निकासी का पर्चा भरकर बैंक ले गए। बताया जा रहा है कि बैंककर्मियों ने भीड़ का हवाला देकर एक घंटे बाद आने की बात कही।
सतनू बैंक के गेट पर ठेलिया खड़ी करके एक घंटा बीतने का इंतजार करने लगे। उधर, उनकी बीमार मां भीषण गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनकी मौत हो गई। शाखा प्रबंधक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि रामकली पैसा लेने आई थीं। बैंक के बाहर ही थीं, लेकिन बैंक में निकासी पर्चा नहीं जमा किया गया था। कल्ली चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि सतनू ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।