Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लापरवाही पर एक्शन! 15 माह से अनुपस्थित महिला डॉक्टर को बर्खास्त करने का आदेश

    सीतापुर के महिला अस्पताल में 15 महीने से अनुपस्थित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुकृति शुक्ला पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को उन्हें नोटिस देकर सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। डॉ. शुक्ला सितंबर 2023 में नियुक्त हुई थीं और फरवरी 2024 से गायब हैं।

    By Badri vishal awasthi Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 12 May 2025 08:41 PM (IST)
    Hero Image
    15 माह से अनुपस्थित चिकित्सक पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। सीएचसी में बने महिला अस्पताल में तैनात महिला रोग विशेषज्ञ के लगातार 15 माह से अनुपस्थित रहने के प्रकरण का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। उन्हें नोटिस देकर सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुकृति शुक्ला की तैनाती महमूदाबाद महिला अस्पताल में सितंबर 2023 में हुई थी। इसके बाद एक फरवरी 2024 से लगातार अनुपस्थित हैं। इसको लेकर प्रत्येक माह सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष सिंह की ओर से रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी जा रही थी।

    प्रदेश स्तर पर भेजी जा रही थी रिपोर्ट

    जिले से प्रदेश स्तर पर रिपोर्ट भेजी जा रही थी। प्रकरण को डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सेवा से बर्खास्त करने की नोटिस देते हुए एक माह का समय देने के निर्देश प्रमुख सचिव को दिए हैं।

    सीएचसी अधीक्षक डा. आशीष सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री की ओर से ट्वीट के माध्यम से कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित करने की जानकारी मिली है। अभी लिखित पत्र नहीं आया है।

    इसे भी पढ़ें- 'हमारा सिर तब शर्म से झुक गया जब...', पुणे में गर्भवती महिला की मौत के बाद आया अस्पताल के डायरेक्टर का बयान