Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में गुलगुले खाने से परिवार के 12 सदस्य की बिगड़ी तबीयत, चार की हालत गंभीर

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:51 AM (IST)

    सीतापुर के नरना गांव में गुलगुले खाने से एक परिवार के दस सदस्य बीमार हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी छह का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह जहरीला पदार्थ खाने का मामला लग रहा है। गुलगुले की जांच के बाद ही सही कारण पता चलेगा।

    Hero Image
    गुलगुला खाने के बाद तबीयत खराब हो गई, अस्पताल में इलाज कराते लोग। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, सीतापुर। नरना के मजरा पकौरी मे बीती शाम गुलगुले खाने के बाद परिवार के दस लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। इसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अन्य छह लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में उपचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकौरी निवासी अमरेंद्र कुमार के यहां मंगलवार शाम घर पर गुलगुले बने थे। परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर खा रहे थे इस दौरान करीब एक घंटे बाद शिवा और अनीता को चक्कर आने लगे, थोड़ी ही देर मे दोनों बेसुध होकर जमीन पर गिर गए।

    यह देख घर के सभी सदस्य घबरा गए और कुछ समझ पाते तब तक श्यामपति, अनीता, कुषमा, आदर्श, सुनीता, शिवांगी, अमरेंद्र, व ललित कुमार की भी हालात बिगड़ने लगी। रात करीब साढ़े दस बजे एम्बुलेंस पर सूचना देने के बाद तीन बार मे सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर लाया गया।

    यहां श्यामपति, शिवा, शिवम, व अनीता की हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, अन्य का सीएचसी पर ही इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक तीन वर्षीय आदर्श की हालात गंभीर बता रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- यूपी में बनेगी एक और फोरलेन सड़क, चौड़ीकरण के लिए 1500 पेड़ काटे जाएंगे; इन जिलों को मिलेगा फायदा

    आंखे लाल व सही से नहीं हो पा रहे थे खड़े

    अस्पताल के चिकित्सक डा़ रवि के मुताबिक सीएचसी पर जब यह लोग पहुंचे तो सभी की आंखे लाल थी। कोई भी सदस्य सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। जहरीला पदार्थ के सेवन होने से इनका स्वास्थ्य बिगड़ा है।

    पकौरी गांव से एक ही परिवार के 12 लोग मंगलवार शाम को आए थे। इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है, अन्य सभी का उपचार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ सेवन की बात लग रही है। गुलगुले की जांच कराने के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। सीएचसी में छह लोगों का इलाज किया जा रहा है। -डॉ मनोज कुमार, सीएचसी अधीक्षक-तंबौर

    comedy show banner
    comedy show banner