Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नौटंकी करोगे तो जमीन में गाड़ दूंगा...', सिद्धार्थनगर में सीओ की धमकी का वीड‍ियो वायरल; जांच के आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 05:54 PM (IST)

    सीओ का वीडियो बनाकर सोशल मीड‍िया पर वायरल कर द‍िया गया। अब इसकी जांच एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने एएसपी सिद्धार्थ को सौंपी है। सीओ का कहना है कि प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद की आशंका थी। इसकी वजह से एसडीएम के साथ गांव में गए थे। लोगों को डांटा-समझाया गया कि गलत करोगे तो जमीन में धंस जाओगे। माता की पूजा सुख-शांति के लिए की जाती है।

    Hero Image
    डुमर‍ियागंज सीओ का ग्रामीण को धमकाते वीड‍ियो वायरल।- सोर्स- सोशल मीड‍िया

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। पथरा थाना क्षेत्र के तिगोड़वा चौराहे पर पिछले वर्ष से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना वाले स्थल को लेकर विवाद चल रहा है। इसके निस्तारण के लिए सोमवार को एसडीएम डुमरियागंज प्रमोद कुमार व सीओ सुजीत कुमार राय फोर्स के साथ पहुंचे। पूरी बात जानने के बाद उन्होंने पूर्व के स्थान के बगल में प्रतिमा स्थापित करने को दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से कहा। इस पर पूजा समिति से जुड़े शेषराम यादव ने सीओ से कहा कि साहब जिस जमीन पर आप प्रतिमा स्थापित करने को कह रहे हैं, उस पर गांव के एक व्यक्ति का कब्जा है। यह सुनते ही सीओ भड़क गए। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी नौटंकी करेगा, उसे गाड़ दूंगा...। वहां मौजूद किसी ने उनके कही बात का वीडियो बनाकर सोशल मीड‍िया पर वायरल कर द‍िया। इसकी जांच एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने एएसपी सिद्धार्थ को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिगोड़वा चौराहे पर पिछले तीन दशक से दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है। गांव में स्थायी जमीन न होने से हर वर्ष स्थापित होने वाली प्रतिमा स्थल बदला गया। पिछले वर्ष जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित हुई थी, उस जमीन को गांव के एक महिला ने अपना होने का दावा करते हुए मंडलायुक्त बस्ती के वहां वाद दाखिल कर दिया।

    यह भी पढ़ें: UP News: प्रेम‍िका से म‍िलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर क‍िया नंगा, जूतों की माला पहनाकर न‍िकाला जुलूस

    पिछले वर्ष उसने अपनी भूमि बताते हुए वहां प्रतिमा की स्थापना न करने की मांग की तहसील प्रशासन से की थी। उस वक्त अगले वर्ष दूसरे स्थान पर प्रतिमा स्थापना पर सहमति बनी। इस स्थल पर अब भी पिछले साल की बांस-बल्ली लगी है। इस बीच उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर अंतिम फैसला होने तक उस स्थान के बगल में प्रतिमा स्थापना के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिमा का विसर्जन पुराने मार्ग पर कीचड़ होने के कारण इस बार मुख्य मार्ग से करने के भी निर्देश दिए गए । एएसपी ने बताया कि जांच के लिए एसपी का पत्र मिला है। जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, वारदात के बाद बदल लेता था कपड़े; नेपाल जाकर करता था मौज- मस्ती

    सीओ ने क्‍या कहा?

    सीओ का कहना है कि प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद की आशंका थी। इसकी वजह से एसडीएम के साथ गांव में गए थे। लोगों को डांटा-समझाया गया कि गलत करोगे तो जमीन में धंस जाओगे। माता की पूजा सुख-शांति के लिए की जाती है।