Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, वारदात के बाद बदल लेता था कपड़े; नेपाल जाकर करता था मौज- मस्ती

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 04:41 PM (IST)

    चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से एक लाख नकदी समेत जेवरात बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ सदर थाने में चोरी गैंगस्टर एनडीपीएस के मामले पहले से दर्ज हैं। बदमाश चोरी की वारदात के बाद नेपाल में जाकर मौज करता था।

    Hero Image
    चोरी की पांच घटनाओं में शामिल बदमाश गिरफ्तार। -जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की पांच घटनाओं में शामिल असलम पुत्र शाह मोहम्मद निवासी खजुरिया थाना सदर को शनिवार को सोहांस रोड पर स्थित कठौवा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बदमाश के पास से एक लाख रुपये नकदी, पीपीगंज से चुराई गई बाइक, जेवरात और एक किलो चरस बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि कि शहर में पिछले दिनों भीमापार, बुद्धनगर समेत अन्य मोहल्लों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी, सदर पुलिस और सर्विलांस सेल को लगाया गया था। टीम की जांच में दो बदमाशों का नाम सामने आया। इसके बाद टीम ने बदमाशों की पहचान की। टीम ने आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव, सदर थाने के निरीक्षक अपराध विरेंद्र यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला, पवन तिवारी, अवनीश सिंह, रमेश यादव, मृत्युंजय कुशवाहा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

    बदमाश के खिलाफ दर्ज है 19 मुकदमा

    पकड़े गए बदमाश के खिलाफ सदर थाने में चोरी, गैंगस्टर, एनडीपीएस के मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं डेबरूआ और इटवा में एक मामला दर्ज है।

    यह भी पढ़ें, देवरिया नरसंहार में इस्तेमाल हथियार नहीं लगे पुलिस के हाथ, सत्यप्रकाश व दो बच्चों को गोली मारकर ली थी जान

    चोरी करने के बाद बदल लेता था पकड़ा

    एसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कुछ दूर जाकर अपने कपड़े बदल लेता था। सिर पर बाल न होने की वजह से वह टोपी लगाता है। इसकी वजह से उसका चेहरा जल्दी पहचान में नहीं आ पाता।

    यह भी पढ़ें, गोरखपुर में पुलिस की सख्ती की पोल खोल रहे शोहदे, नौ महीने में हुईं दुष्कर्म की 25 व छेड़खानी की 120 घटनाएं

    नेपाल में करता है मौज मस्ती

    पुलिस टीम की पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल में जाकर मौज मस्ती करता है। उसके साथ एक अन्य युवक शामिल रहता है। वह क्लब और होटलों में मौज मस्ती का शौकीन है।