Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थनगर में बिना मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई, दो स्कूलों को कराया गया बंद

    सिद्धार्थनगर में बिना मान्यता चल रहे दो स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने उन्हें बंद करा दिया है। इन स्कूलों में नामांकित बच्चों को चार दिनों के अंदर परिषदीय या सरकारी स्कूल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही बरतने पर संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

    By Ritesh Vajpaiyi Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 23 Dec 2024 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    सिद्धार्थनगर में बिना मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, बांसी (सिद्धार्थनगर)। खंड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह ने सोमवार को बिना मान्यता चल रहे दो स्कूलों को निरीक्षण के दौरान बंद करा दिया है। यहां नामांकित बच्चों को परिषदीय व सरकारी स्कूल में चार दिनों के अंदर स्थानांतरित कर सूचित करने का निर्देश भी दिया है। इसमें लापरवाही पर संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रबंधक पर कार्रवाई होने की चेतावनी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांसी ब्लॉक में करीब 11 की संख्या में बिना मान्यता के स्कूल संचालित हो रहे हैं। उन्हें एक -एक कर चिन्हित करते हुए कार्रवाई किए जाने का निर्देश है। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सोमवार को चिह्नित किए गए बांसी-इटवा मार्ग स्थित रंभा सरस्वती जूनियर हाई स्कूल पर पहुंचे।

    स्कूल का निरीक्षण किया तो वह मानक पर नहीं मिला। प्रधानाचार्य मान्यता का भी कागज नहीं दिखा सके। स्कूल में एक से दस तक के कुल 80 बच्चे उपस्थित थे। जिन्हें सरकारी स्कूल में चार दिनों के अंदर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। यहां से वह बसंतपुर ग्राम पंचायत के नेटहवा में चल रहे सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन नामक स्कूल पर पहुंचे। इनके पास भी स्कूल की मान्यता नहीं थी। एक से आठ तक के कुल 40 बच्चे मौजूद थे।

    इसे भी पढ़ें- UP News: अनुशासनहीनता में सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज ने की कार्रवाई, आठ छात्राएं तीन माह के लिए निलंबित