UP News: अनुशासनहीनता में सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज ने की कार्रवाई, आठ छात्राएं तीन माह के लिए निलंबित
सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में अनुशासनहीनता के आरोप में आठ छात्राओं को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। एमबीबीएस की ये सभी छात्राएं 2023 बैच की हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपने ही बैच की एक छात्रा के साथ बुधवार को बदसलूकी की थी। पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नौ सदस्यीय अनुशासनात्मक कमेटी के माध्यम से मामले की जांच कराई।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज की आठ छात्राओं को अनुशासनहीनता के आरोप में तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। एमबीबीएस की यह सभी छात्राएं 2023 बैच की हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपने ही बैच की एक छात्रा के साथ बुधवार की बदसलूकी किया। पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को मेडिकल कालेज प्रशासन ने नौ सदस्यीय अनुशासनात्मक कमेटी के माध्यम से मामले की जांच करायी।
उसके बाद आठ छात्राओं को तीन माह के लिए निष्कासित कर दिया। प्रधानाचार्य राजेश मोहन ने सभी छात्राओं को इसकी नोटिस दे दी है। नोटिस मिलते ही दो छात्राएं अवसाद में आ गई हैं। बाद में मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में इन छात्राओं को उपचार कराया गया। के लिए भर्ती कराया गया।
मेडिकल कालेज के महिला छात्रावास में तीन बैच की 96 छात्राएं रहती हैं। 2023 बैच की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि कई दिनों से किसी बात को लेकर सहपाठियों से विवाद चल रहा था। एक गुट ने फरमान जारी करके उनके बहिष्कार करने की बात कही थी।
इसे भी पढ़ें- अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़, निकिता की मां-भाई घर छोड़कर हुए फरार
इसके बाद कई छात्राओं ने उससे बातचीत करना भी बंद कर दिया। बुधवार को किसी बात को लेकर एक बार फिर से विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। रात को गोलबंद होकर कई छात्राएं उनके कमरे पर पहुंच गई। अंदर से कमरा बंद होने पर धक्का देकर दरवाजा को तोड़ कर अंदर घुस गई थी। हो-हल्ला सुनने के बाद मौके पर महिला सुरक्षा गार्ड पहुंची।
मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड के बाहर खड़े मेडिकल के छात्र-छात्राएं .जागरण
छात्राओं को अलग कराने के बाद उन्हें उनके कमरों में भेजा। प्रधानाचार्य व छात्रावास की वार्डन को घटना की सूचना दी। बाद में अनुशासनात्मक कमेटी के माध्यम मामले की जांच करायी गई और कमेटी द्वारा आठ छात्राओं को तीन माह तक के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
इसे भी पढ़ें- यूपी में तीन दिन के अंदर छह डिग्री लुढ़का रात का पारा, बढ़ेगी ठंड; IMD ने किया अलर्ट
अनुशानात्मक कमेटी में प्रधानाचार्य प्रो. राजेश मोहन, डा. नौशाद आलम, डा. सीबी पांडेय, डा. एकता द्विवेदी, वार्डन डा. नीलम जायसवाल, सहायक वार्डन डा. शगुफ्ता सहित अन्य शामिल रहे। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम डा. राजागणपति आर ने गुरुवार शाम को मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डा. रजत कुमार चौरसिया भी उनके साथ रहे।
जिलाधिकारी डा.राजा गणपति आर ने कहा कि मेडिकल कालेज की आठ छात्राएं तीन माह के लिए निलंबित की गई हैं। यह मेडिकल कालेज का इंटरनल मामला है। प्रधानाचार्य ने छानबीन के बाद ही निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।