Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थनगर में दीवार काटकर चोरों ने उड़ाए ढाई लाख के जेवर व नकदी, छत पर ही सो रहा था परिवार

    शोहरतगढ़ के बेलगड़ा गांव में शुक्रवार रात चोरों ने एक घर में दीवार काटकर लाखों के आभूषण और नकदी चुरा ली। शिवकुमार का परिवार छत पर सो रहा था तभी चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्सा तोड़कर सोने-चांदी के गहने और लगभग 26 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    चिल्हिया थानाक्षेत्र ग्राम बेलगड़ा में चोरों द्वारा की गई सेंधमारी

     जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। चोरों ने शुक्रवार की रात एक व्यक्ति के घर के पीछे की दीवार काटकर आलमारी व बक्सा तोड़कर लाखों के आभूषण व नकदी पार कर दी। घटना चिल्हिया थाना क्षेत्र के बेलगड़ा गांव की है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलगड़ा गांव निवासी शिवकुमार का परिवार भोजन के बाद रोज की तरह छत पर सोने चला गया। उनके बड़े भाई रामकुमार बरामदे में सो रहे थे। आधी रात को चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर भीतर प्रवेश किया। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने निकाल लिए। इसके बाद बगल के कमरे में रखा बक्सा उठा ले गए और घर के पीछे बाग में ले जाकर तोड़ दिया।

    उसमें रखे लगभग 26 हजार रुपये निकालकर बक्सा वहीं फेंक दिया। कुल मिलाकर करीब ढाई लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरों के हाथ लगे। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उन्होंने देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है और जेवर गायब हैं। यह देख घर की महिलाएं विलाप करने लगीं।

    सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रवीन प्रकाश व थाना प्रभारी रामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। घर वालों ने बताया कि बाग में टूटा बक्सा पड़ा मिला, जिसमें रखी नकदी गायब थी।

    यह भी पढ़ें- Siddharthnagar News: बस दुर्घटना में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, शव रख लगाया जाम

    सीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं और कुछ स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।